मदरौनी में बचाव कार्य जारी
गोपालपुर : मदरौनी गांव में कोसी नदी में बोल्डर पिचिंग धंसाने के बाद से यहां बचाव कार्य जारी है. सहायक अभियंता ई महेंद्र साहू सोमवार को अपनी निगरानी में कार्य करा रहे थे. सहायक अभियंता ने बताया कि दो दिन पहले हुए धंसान को रिस्टोर करने के लिए 30 सेट परक्यूपाइन और 10 हाथी पांव […]
गोपालपुर : मदरौनी गांव में कोसी नदी में बोल्डर पिचिंग धंसाने के बाद से यहां बचाव कार्य जारी है. सहायक अभियंता ई महेंद्र साहू सोमवार को अपनी निगरानी में कार्य करा रहे थे. सहायक अभियंता ने बताया कि दो दिन पहले हुए धंसान को रिस्टोर करने के लिए 30 सेट परक्यूपाइन और 10 हाथी पांव व बंबू रोल लगाये जा रहे हैं.
उधर नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार वर्षा से कोसी नदी के जलस्तर में और वृद्धि होगी, जिससे मदरौनी गांव में तबाही की आशंका से लोग डरे हुए हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर काम करा रहे एक अभियंता ने बताया कि देर से काम शुरू होने के कारण न्यूतम जलस्तर के बिना ही कटाव निरोधी कार्य कराना पड़ता है. ऐसे में जलस्तर में थोड़ी सी वृद्धि होने पर भी कराया गया काम बिखरने लगता है. इधर बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष ई उमाशंकर सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.