नदी में समाये कई घर

कोसी का कहर. लोकमानपुर, सिहकुंड, मैरचा व चोरहर में भीषण कटाव खरीक : कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से खरीक प्रखंड के सिहकुंड जलेबिया मोड़, लोकमानपुर पुवारी टोला, मैरचा और चोरहर में भीषण कटाव हो रहा है. यहां की उपजाऊ जमीन कोसी में समा रही है. गांवों के अस्तित्व पर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 6:15 AM

कोसी का कहर. लोकमानपुर, सिहकुंड, मैरचा व चोरहर में भीषण कटाव

खरीक : कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से खरीक प्रखंड के सिहकुंड जलेबिया मोड़, लोकमानपुर पुवारी टोला, मैरचा और चोरहर में भीषण कटाव हो रहा है. यहां की उपजाऊ जमीन कोसी में समा रही है. गांवों के अस्तित्व पर भी संकट मंडरा रहा है. बहुत जल्द ही सिहकुंड समेत बसे अन्य गांवों का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा.
सिहकुंड के जलेबिया मोड़ के पास कटाव में सोमवार को बबलू राय सहित तकरीबन आधा दर्जन लोगों के घर कोसी में समा गये. कटाव की रफ्तार और इसका दायरा बढ़ता जा रहा है. कोसी तट पर बसे लोग अपने घरों को खाली कर पलायन कर रहे हैं.
मैरचा में बाग-बगीचे व खेत कोसी में समा रहा है. कटाव की जद में रतनपुरा भी आ गया गया है. यदि यहां जल्द बचाव कार्य शुरू नहीं कराया गया, तो तटबंध और पूरी बस्ती कोसी में समा जायेगी. चोरहर में कटाव की जो रफ्तार है, उससे आशंका है कि बोल्डर पिचिंग तटबंध भी ध्वस्त हो सकता है. यदि ऐसा हुआ, तो भीषण तबाही मचेगी. लोकमानपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छांगुरी ने बीडीओ संतोष कुमार मिश्र से मिलकर अविलंब बचाव कार्य शुरू कराने और कटाव पीड़ितों की सहायता करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version