पथ निर्माण विभाग को नहीं दिख रहे एनएच 80 के गड्ढे
विभाग का जवाब गड्ढे व पैच की कर दी गयी है मरम्मत, धूल से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं भागलपुर : पथ निर्माण विभाग को एनएच 80 पर गड्ढे नहीं दिखते हैं. विभाग की मानें तो भागलपुर से सबौर मार्ग की स्थिति अच्छी है. सभी प्रकार के गड्ढे और पैच की मरम्मत कर दी गयी […]
विभाग का जवाब गड्ढे व पैच की कर दी गयी है मरम्मत, धूल से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं
भागलपुर : पथ निर्माण विभाग को एनएच 80 पर गड्ढे नहीं दिखते हैं. विभाग की मानें तो भागलपुर से सबौर मार्ग की स्थिति अच्छी है. सभी प्रकार के गड्ढे और पैच की मरम्मत कर दी गयी है. धूल द्वारा किसी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं होता है. हालांकि विभाग ने माना है कि वाहनों के आवागमन के कारण यह मार्ग एनएच 80 अधिक व्यस्त रहता है जिसके फलस्वरूप ट्रैफिक जाम की समस्या निरंतर बनी रहती है. विभाग ने यह जवाब डीपीएस के विद्यार्थी द्वारा प्रधानमंत्री को लिखी गयी चिट्ठी के बाद दिया है.
डीपीएस भागलपुर के छात्र निशांत नंदन ने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए 25 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भागलपुर की एनएच 80 की बदहाल व जीर्णशीर्ण अवस्था से अवगत कराने हेतु पत्र लिखा था. इस पर पीएमओ के निर्देशानुसार परिवहन मंत्रालय ने मुख्य अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ उपभाग पथ निर्माण विभाग बिहार पटना को समस्या की जानकारी दी. अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल पथ निर्माण विभाग भागलपुर को आवेदित निशांत द्वारा वर्णित शिकायत का एटीएल सहित सूचना तैयार कर आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया. परिवहन मंत्रालय के आदेशानुसार सहायक अभियंता एनएच भागलपुर द्वारा उक्त समस्या पर कार्रवाई का ब्योरा सचिव जन शिकायत कोषांग मंत्री मंडल सचिवालय विभाग पटना को भेजा गया.
सड़क पर जगह-जगह गड्ढे : निशांत
डीपीएस के प्लस टू के छात्र निशांत नंदन ने कहा कि सड़क की बदहाल स्थित पर प्रधानमंत्री को उन्होंने चिट्ठी लिखी थी. खुशी है कि पीएमओ ने इसका संज्ञान भी लिया. मगर पथ निर्माण विभाग के जवाब से वह संतुष्ट नहीं हैं. सड़क पर जगह-जगह अभी भी गड्ढे हैं.
सामाजिक दायित्व का भी पढ़ाते हैं पाठ : श्रीवास्तव
विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि डीपीएस भागलपुर यहां अध्ययनरत छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ ऐसे संस्कार भी प्रदान करता है जो उन्हें देश और समाज के प्रति उनके दायित्वों से अवगत कराता है.