भाजपा की जंबो टीम घोषित, जिला कार्यसमिति में 213 सदस्य मनोनीत
भागलपुर : भाजपा ने जंबो टीम घोषित की है. जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने जिला कार्यसमिति में 213 सदस्यों का मनोनयन किया है. हर आम और खास नेताओं को खुश करने का प्रयास किया है. जंबो टीम में 21 पदाधिकारी, 68 जिला कार्यसमिति सदस्य, 26 विशेष आमंत्रित सदस्य, 62 स्थायी आमंत्रित सदस्य, 18 आमंत्रित सदस्य के […]
भागलपुर : भाजपा ने जंबो टीम घोषित की है. जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने जिला कार्यसमिति में 213 सदस्यों का मनोनयन किया है. हर आम और खास नेताओं को खुश करने का प्रयास किया है. जंबो टीम में 21 पदाधिकारी, 68 जिला कार्यसमिति सदस्य, 26 विशेष आमंत्रित सदस्य, 62 स्थायी आमंत्रित सदस्य, 18 आमंत्रित सदस्य के साथ-साथ 18 मंच-मोरचा के अध्यक्षों एवं संयोजकों का मनोनयन किया गया. पार्टी की मजबूती के लिए सोशल इंजीनियरिंग के तहत सूची में जिले के सभी विधानसभा के सभी मंडलों की समुचित भागीदारी के अलावा सामाजिक समीकरणों को देखते हुए हर वर्ग के नेताओं को समायोजित करने का प्रयास किया गया है.
ऐसी है जिला की टीम : जिला अध्यक्ष रोहित पांडे, जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन झा, आशा ओझा, किरण सिंह, शशिशंकर राय, कन्हाई मंडल, संतोष कुमार, अजय व आनंद शुक्ला, जिला महामंत्री सरस्वती कुमार, विजय कुशवाहा व मुकेश सिंह, जिला मंत्री अरुण राय, रूबी दास, मुरारी पासवान, मति उमा घोष, भरत साह, पिंटू मंडल, राजकुमार पंजियारा व विपुल सिंह, कोषाध्यक्ष संजय केजरीवाल, कार्यालय मंत्री राजीव तिवारी व मीडिया प्रभारी रोशन सिंह बनाये गये हैं.
शाहनवाज, अर्जित व टुनटुन भी सदस्य
जिला कार्यसमिति सदस्य में शाहनवाज हुसैन के अलावा डॉ एनके यादव, टुनटुन साह, अर्जित शाश्वत, अमन पासवान, ललन पासवान व हरिवंशमणि सिंह समेत 68 सदस्य बनाये गये हैं. इसमें अनुभव के अलावा युवा और महिलाओं को भी स्थान दिया गया है. हरिवंशमणि भाजपा के संस्थापक जिलाध्यक्ष रहे हैं.
अभिनव युवा, लीना महिला मोरचा अध्यक्ष
छात्र संगठन के नेता रह चुके अभिनव कुमार को भारतीय जनता युवा मोरचा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जबकि महिला मोरचा की जिम्मेवारी लीना सिन्हा को सौंपी गयी है. इसके अलावा शहाबुद्दीन को अल्पसंख्यक मोरचा, डॉ संजय सिंह को चिकित्सा मंच, जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू को बुद्धिजीवी मंच, प्रो उमा यादव को शिक्षक मंच, मनोज पंडित को एनजीओ प्रकोष्ठ,
विरेश मिश्रा को अधिवक्ता प्रकोष्ठ, राजकिशोर गुप्ता को कला व संस्कृति मंच, बलराम मांझी को महादलित प्रकोष्ठ, राहुल राय को पंचायती राज प्रकोष्ठ, संदीप झा को चुनाव आयोग सेल, कन्हाई साह को सहकारिता मंच, शिवकुमार वर्मा को वाणिज्य मंच, विनयलाल को बुनकर मंच, शारबेन्दर यादव को क्रीडा मंच, अनिमेश को पर्यावरण प्रकोष्ठ व मो एैशाद को पसमंदा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.