एक ही रात चार घरों से लाखों की संपत्ति चोरी
नगदी, बाइक, जेवरात, लैपटॉप व आधा दर्जन मोबाइल ले गये चोर कहलगांव : रिमझिम बारिश के बीच सोमवार की रात चोरों ने कहलगांव शहर के चार घरों से नकदी, चांदी के गहने,एक लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल और आधा दर्जन कीमती मोबाइल उड़ा लिये. पुलिस साइबर सेल की मदद से चोरों की तलाश कर रही है. जानकारी […]
नगदी, बाइक, जेवरात, लैपटॉप व आधा दर्जन मोबाइल ले गये चोर
कहलगांव : रिमझिम बारिश के बीच सोमवार की रात चोरों ने कहलगांव शहर के चार घरों से नकदी, चांदी के गहने,एक लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल और आधा दर्जन कीमती मोबाइल उड़ा लिये. पुलिस साइबर सेल की मदद से चोरों की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार शहर के महावीर पिंडा के पास विमल कुमार जालान के घर से चोरों ने उनकी बेटी नेहा के ट्रॉली बैग से 47 हजार रुपये नकद, करीब 50 हजार रुपये के चांदी के जेवरात और 35 हजार रुपये का एक लेपटॉप चुरा लिये. विमल के घर से सटे उनके चचेरे भाई के घर किराये पर रह रहे तीन छात्र राहुल कुमार सिन्हा, आलोक राज तथा चिरंजीवी प्रसाद सिन्हा के कमरे से भी चोरों ने तीन कीमती मोबाइल और करीब आठ हजार रुपये नकद चुरा लिये.
इसके अलावा चोरों ने भारत फाइनांस कंपनी के स्थानीय कार्यालय में कार्यरत सहायक ब्रांच मैनेजर उमाशंकर कुमार और उनके सहयोगी रंजीत कुमार,अमित कुमार व शैलेश कुमार के कमरे की खिड़की की तरफ से पैंट-शर्ट, दो महंगे मोबाइल व 7500 रुपये नकद चुरा लिये. इसी रात मनीष टेंट हाउस के मालिक गोरेलाल यादव के घर से चोर एक मोटरसाइकिल उड़ा ले गये.