साइंस में मनजीत व अयन कॉमर्स में अंकुर जिला टॉपर

भागलपुर: सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त जिले के नौ प्लस टू स्कूलों में जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा के छात्र मनजीत कुमार व संत जोसफ स्कूल, कहलगांव के छात्र अयन चक्रवर्ती विज्ञान संकाय में जिला टॉपर हुए हैं. दोनों ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है. डीएवी पब्लिक स्कूल, कहलगांव के अंकुर कुमार चौधरी 94.9 प्रतिशत अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

भागलपुर: सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त जिले के नौ प्लस टू स्कूलों में जवाहर नवोदय विद्यालय, नगरपारा के छात्र मनजीत कुमार व संत जोसफ स्कूल, कहलगांव के छात्र अयन चक्रवर्ती विज्ञान संकाय में जिला टॉपर हुए हैं. दोनों ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किया है.

डीएवी पब्लिक स्कूल, कहलगांव के अंकुर कुमार चौधरी 94.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉमर्स में जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया.

जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र मनजीत कुमार, अमित कुमार व विशाल राज 2013 में आयोजित जेइइ (मेन) में भी सफल हो चुके हैं.

साइंस में जिले के टॉप फाइव
1. जवाहर नवोदय विद्यालय के मनजीत कुमार (95.6)
2. संत जोसफ स्कूल कहलगांव के अयन चक्रवर्ती (95.6)
3. डीएवी पब्लिक स्कूल, कहलगांव की निधि कुमारी (95)
4. जवाहर नवोदय विद्यालय के अमित कुमार (94.6)
5. जवाहर नवोदय विद्यालय के विशाल राज (94)
6. एसकेपी विद्या विहार, भागलपुर के शरद केजरीवाल (93.8)

कॉमर्स में जिले के टॉप फाइव
1. डीएवी पब्लिक स्कूल, कहलगांव के अंकुर कुमार चौधरी (94.9)
2. डीएवी पब्लिक स्कूल, कहलगांव की सोनाली कुमारी (94)
3. नवयुग विद्यालय, भागलपुर की अंजलि चौधरी (93.4)
4. डीएवी पब्लिक स्कूल, कहलगांव के सत्यम कुमार चौधरी (93)
5. डीएवी पब्लिक स्कूल, कहलगांव की स्नेहा कुमारी जायसवाल (92.2)

आर्ट्स में जिला टॉपर
1. केंद्रीय विद्यालय, कहलगांव की अंगिका (72)
(आंकड़े सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त विभिन्न स्कूलों के प्रबंधन की ओर से उपलब्ध कराये गये हैं)
(नोट : जिले में केवल केंद्रीय विद्यालय में ही आर्ट्स की पढ़ाई होती है.)

Next Article

Exit mobile version