किराना दुकान में दिनदहाड़े लूट

दुस्साहस. बभनगामा बाजार में अपरािधयों ने दिया घटना को अंजाम थाना क्षेत्र के बभनगामा बाजार में बुधवार को दिन के लगभग 12 बजे लुटेरों ने एक किराना दुकान में घुसकर व्यवसायी गोपाल साह से 40 हजार रुपये लूट लिये. इस घटना के विरोध में बाजार के व्यवसायियों और स्थानीय लोगों ने 14 रोड जाम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 5:18 AM

दुस्साहस. बभनगामा बाजार में अपरािधयों ने दिया घटना को अंजाम

थाना क्षेत्र के बभनगामा बाजार में बुधवार को दिन के लगभग 12 बजे लुटेरों ने एक किराना दुकान में घुसकर व्यवसायी गोपाल साह से 40 हजार रुपये लूट लिये. इस घटना के विरोध में बाजार के व्यवसायियों और स्थानीय लोगों ने 14 रोड जाम कर दिया.
बिहपुर : लुटेरे तीन की संख्या में थे, जो मोटरसाइकिल से आये थे. उनका एक साथी घटना से पहले ही उन्हें वहां छोड़ बाइक लेकर चला गया था. घटना को अंजाम देकर तीनों लुटेरे पैदल ही भाग रहे थे. लोगों ने उनका पीछा किया, तो उन्हें रोकने के लिए हवा में तीन फायर किये. भागने के दौरान एक लुटेरा फिसल कर गिर गया. उसके पास से एक पिस्तौल व एक गोली गिर गयी, जिसे छोड़कर वह भाग गया.
ऐसे दिया घटना को अंजाम : गौरीपुर की ओर से एक ही बाइक पर चार सवार बभनगामा बाजार पहुंचे.
बाइक से तीन लोग उतरे और चालक बाइक लेकर सोनवर्षा की ओर चला गया. तीन में से दो बाजार में गोपाल साह की किराना दुकान में घुस गये. उन्होंने हथियार का भय दिखा गोपाल साह से 40 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए हवा में एक गोली चलायी और बाजार में ही हनुमान मंदिर की ओर भागे. इस दोरान लोगों की भीड़ जुट गयी. भीड़ ने उनका पीछा किया, तो लुटेरों ने उन्हें रोकने के लिए फिर एक गोली चलायी. फिर लुटेरे मंदिर से नीचे की ओर दियारा जाने वाली पगडंडी पर उतरे. इसी दौरान एक लुटेरा फिसलकर गिर गया. उसके पास से एक एक पिस्तौल व एक गोली मौके पर ही गिर गयी, जिन्हें वहीं छोड़कर वह भागा. खेत में उतरने के बाद भीड़ को पीछा करने से रोकने के लिए लुटेरों ने फिर एक फायर की.
घटना के विरोध में फूटा गुस्सा : इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों व ग्रामीणों ने बाजार के पास 14 नंबर सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामविचार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा कर जाम हटवाया.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी : प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस के समक्ष एक लुटेरे की पहचान सोनवर्षा निवासी हागो कुंवर के रूप में की. पुलिस ने लुटेरे के पास से गिरी गोली व पिस्तौल जब्त कर ली. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
मोटरसाइकिल से आये थे तीन लुटेरे
भीड़ ने किया पीछा, तो फायरिंग करते हुए भागे
भागने के दौरान एक लुटेरा गिरा, पिस्तौल व एक गोली छोड़ कर भागा
एक लुटेरे की हुई पहचान

Next Article

Exit mobile version