स्टीयरिंग कमेटी रोकेगी बंगालियों पर अत्याचार

भागलपुर : वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गीता मजूमदार को धमकी मामले को लेकर बुधवार को बिहार बंगाली समिति की बैठक बंगीय साहित्य परिषद प्रशाल में हुई. बैठक में बंगाली समाज पर अत्याचार रोकने की जिम्मेवारी स्टीयरिंग कमेटी की होगी. समिति के राजीव बनर्जी ने बताया कि डॉ अजय कुमार सिंह की पहल पर शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 5:20 AM

भागलपुर : वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गीता मजूमदार को धमकी मामले को लेकर बुधवार को बिहार बंगाली समिति की बैठक बंगीय साहित्य परिषद प्रशाल में हुई. बैठक में बंगाली समाज पर अत्याचार रोकने की जिम्मेवारी स्टीयरिंग कमेटी की होगी. समिति के राजीव बनर्जी ने बताया कि डॉ अजय कुमार सिंह की पहल पर शहर के सभी समुदाय को मिला कर स्टीयरिंग कमेटी बनायी जायेगी. इसी कमेटी के तहत इस तरह के मामले का हल होगा.

इसी दौरान डॉ गीता मजूमदार से गुरुवार को मिलने का निर्णय लिया गया. समिति का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मिलेगा. इसके बाद अल्पसंख्यक आयोग, एसएसपी, डीएम, डीआइजी को आवेदन देने का भी निर्णय हुआ. रविवार को आखिरी रणनीति बनायी जायेगी. चर्चा हुई कि घरेलू समस्या से इतर वयोवृद्ध बंगाली महिला चिकित्सक को जो पीड़ा हुई,

इस पर अधिक ध्यान दिया जायेगा. इस मौके पर अध्यक्ष डॉ रत्ना मुखर्जी, डॉ तपन घोष, वार्ड 25 के पार्षद गोविंद बनर्जी, डॉ शर्मिला बागची, सोमनाथ सरकार, गणेश राय, देवज्योति मुखर्जी, अंजन भट्टाचार्य, छवि राय, नुपूर सरखेल, काकुली सरकार, शुभंकर बागची, अरूप कर्मकार, इंद्रनील लाहिड़ी आदि उपस्थित थे.

डाॅ गीता मजूमदार से मिलेगा बिहार बंगाली समिति का प्रतिनिधिमंडल

Next Article

Exit mobile version