भगवान वासुपूज्य की प्रतिमा पर संकट, दरका आधार, बढ़ी िचंता

उपेक्षा. विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर के सामने जल जमाव का दिखने लगा असर 31 फीट की प्रतिमा स्थापित है जैन मंदिर में भागलपुर : नाथनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर परिसर में स्थापित पूर्वाचल की सबसे ऊंची (31 फीट) वासुपूज्य की प्रतिमा का आधार दरक गया है. इससे प्रतिमा पर संकट की आशंका गहरा गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 5:23 AM

उपेक्षा. विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर के सामने जल जमाव का दिखने लगा असर

31 फीट की प्रतिमा स्थापित है जैन मंदिर में
भागलपुर : नाथनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर परिसर में स्थापित पूर्वाचल की सबसे ऊंची (31 फीट) वासुपूज्य की प्रतिमा का आधार दरक गया है. इससे प्रतिमा पर संकट की आशंका गहरा गयी है. जैन मंदिर परिसर के सामने जलनिकासी की व्यवस्था नगर निगम द्वारा पिछले डेढ़ साल से नहीं किये जाने का यह दुष्परिणाम है. यह भगवान वासुपूज्य की जन्मभूमि है और यहां पूजा-अर्चना करने दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं.जैन मंदिर के सामने मुख्य रोड पर पिछले डेढ़ वर्ष से स्थायी रूप से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. मंदिर व मोहल्ले से निकलनेवाला पानी इसी रोड पर आता है,
पर इसकी निकासी का रास्ता बंद है. पिछले कई महीनों से स्थिति यह हो गयी है कि पानी सड़क पर ओवरफ्लो हो जाने के कारण बासुपूज्य की प्रतिमा स्थल के चारों तरफ जाकर भर गया है. इससे प्रतिमा का आधार कमजोर हो गया है. आधार पर जहां प्रतिमा स्थापित है, वहां प्रतिमा से सटे पीछे की ओर आर-पार दरार हो गयी है. आधार पर विभिन्न जगहों पर छोटा-छोटा धंसान होने लगा है. जगह-जगह टाइल्स धंस गयी है. इससे प्रतिमा पर खतरा साफ-साफ नजर आ रहा है.
पूर्वी भारत की सबसे ऊंची है भगवान वासुपूज्य की प्रतिमा
आज चौकी लगा कर पार करेंगे कई राज्यों के श्रद्धालु
गुरुवार को जैन मंदिर में भगवान वासुपूज्य की प्रतिमा के पीछे छुल्लिका मर्यादामति माताजी के समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना होगी. छुल्लिका माताजी के पुत्र नरेंद्र रारा व बहू संध्या रारा भी गुवाहाटी से आकर पूजा में भाग लेंगे. लेकिन वासुपूज्य की प्रतिमा व छुल्लिका माताजी के समाधि स्थल के बीच गंदा पानी भरा हुआ है. मंदिर प्रबंधन ने समाधि स्थल पर पहुंचने के लिए दर्जन भर चौकियों की व्यवस्था की है.
लगातार जलजमाव से मंदिर की बाहरी दीवार झुकी है और दक्षिणी दीवार गिर चुकी है. मंदिर के वास्तु को लेकर हम सभी चिंतित हैं. भगवान वासुपूज्य की पूर्वी भारत की सबसे ऊंची प्रतिमा के आसपास के भाग को लेकर भी हम सभी चिंतित हैं. केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध है कि इस पर अविलंब ध्यान दें.
सुनील जैन, मंत्री, सिद्ध क्षेत्र

Next Article

Exit mobile version