गंगा का जलस्तर बढ़ा. कभी भी हो सकता बड़ा हादसा
Advertisement
भैना डायवर्सन जलमग्न
गंगा का जलस्तर बढ़ा. कभी भी हो सकता बड़ा हादसा बड़े वाहनों का परिचालन अब भी जारी पुल जर्जर रहने के कारण लगा है बैरियर भैना स्क्रू पाइल पुल के जर्जर रहने के कारण इसपर पिछले कई साल से बैरियर लगा हुआ है. इस कारण बड़े मालवाहक ट्रक कहलगांव प्रवेश नहीं कर पायेगा. कहलगांव : […]
बड़े वाहनों का परिचालन अब भी जारी
पुल जर्जर रहने के कारण लगा है बैरियर
भैना स्क्रू पाइल पुल के जर्जर रहने के कारण इसपर पिछले कई साल से बैरियर लगा हुआ है. इस कारण बड़े मालवाहक ट्रक कहलगांव प्रवेश नहीं कर पायेगा.
कहलगांव : पिछले तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण कहलगांव के नजदीक त्रिमुहान के पास एनएच 80 पर बना भैना पुल का डायवर्सन बुधवार की देर शाम जलमग्न हो गया. डायवर्सन के मध्य भाग में लगभग एक फीट पानी का बहाव हो रहा है. इसके बावजूद गिट्टी लदे ट्रक और हाइवा खतरा उठा कर भी पार हो रहे हैं.
गंगा का जलस्तार : कहलगांव स्थित केंद्रीय जल आयोग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गंगा प्रति घंटा दो सेमी की रफ्तार से बढ़ रही है. शाम तक जलस्तर 28.80 मी था.
मंडी में अफरातफरी की स्थिति
इधर भैना डायवर्सन के जनमग्न होने से कहलगांव की मंडी में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
एनएच के कार्यपालक अभियंता ने एसडीओ ने भेजा पत्र
एनएच डिवीजन भागलपुर के कार्यपालक अभियंता ने डीएम व कहलगांव के एसडीओ को पत्र लिख कर भैना पुल पर परिचालन बंद करने का आग्रह किया है.
परिचालन पर लगी रोक
कार्यपालक अभियंता के पत्र के आलोक में एसडीओ अरुणाभचंद्र वर्मा ने पत्र जारी कर 12 जुलाई से अगले आदेश तक के लिए भैना पुल के डायवर्सन होकर भारी वाहनों का परिचालन बंद करने का आदेश दिया है. इस पर अमल करने के लिए एसडीपीओ, सीओ तथा कहलगांव को थनाध्यक्ष को पत्र भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement