फ्रेंचाइजी कंपनी की बैंक गारंटी जब्त, मुख्य स्टोर का सामान हटना शुरू

भागलपुर : ऊर्जा विभाग ने जिले से फ्रेंचाइजी कंपनी का बोरिया बिस्तर बांधने की हलचल शुरू करवा दी है. इसके तहत कंपनी का 8.46 करोड़ रुपये की बैंक गांरटी जब्त कर ली गयी है. इधर, फ्रेंचाइजी कंपनी ने अलीगंज के मुख्य स्टोर में रखे बिजली के उपकरण दूसरी जगह शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 5:25 AM

भागलपुर : ऊर्जा विभाग ने जिले से फ्रेंचाइजी कंपनी का बोरिया बिस्तर बांधने की हलचल शुरू करवा दी है. इसके तहत कंपनी का 8.46 करोड़ रुपये की बैंक गांरटी जब्त कर ली गयी है. इधर, फ्रेंचाइजी कंपनी ने अलीगंज के मुख्य स्टोर में रखे बिजली के उपकरण दूसरी जगह शिफ्ट करना शुरू कर दिया है. फ्रेंचाइजी कंपनी के करार मुद्दे पर 15 जुलाई को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के नेतृत्व में अहम बैठक होगी, इसको लेकर सरकारी बिजली कंपनी

व फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारियों को बुलाया गया है. बताया जाता है कि 19 जून को सरकार ने दोबारा 30 दिनों का एग्रीमेंट रद्द करने का प्रारंभिक नोटिस जारी किया था. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, पटना के चीफ इंजीनियर (काॅमर्शियल) ने फ्रेंचाइजी कंपनी की मदर कंपनी एसपीएमएल इंफ्रा लिमिटेड को जारी नोटिस में उल्लेख किया कि एसपीएमएल के अधीन काम करनेवाली बीइडीसीपीएल ने नियम व शर्तों का उल्लंघन किया है. उनकी कमियां उजागर हुई है.
कार्य संतोषप्रद नहीं है. समस्याओं का समाधान करने में वह विफल रहे हैं. हमारे पास करार रद्द करने के अलावा अब दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है.
करार रद्द होने को लेकर चर्चा व हलचल
अधीक्षण अभियंता सह डीजीएम एसपी सिंह व कार्यपालक अभियंता (प्रोजेक्ट) पंकज कुमार बुधवार को रवाना हुए.
15 जुलाई की बैठक में 18 जुलाई को करार रद्द करने के फरमान पर मुहर लग सकती है.
ऊर्जा विभाग जल्द ही फ्रेंचाइजी कंपनी के मुख्य स्टोर पर सरकारी बिजली कंपनी की निगरानी करने का निर्देश दे सकती है.
ऊर्जा विभाग ने फ्रेंचाइजी कंपनी को 250 करोड़ रुपये का बकाया जमा करने के लिए कहा है.
मुझे बैंक गारंटी जब्त होने का कोई पत्र नहीं मिला है. करार रद्द करने की चर्चा भी अफवाह है.
विनोद असवाल, जीएम, फ्रेंचाइजी कंपनी
15 जुलाई को ऊर्जा विभाग के मुख्यालय में एसबीपीडीसीएल व फ्रेंचाइजी कंपनी की अहम बैठक
18 जुलाई को करार रद्द करने का प्रारंभिक नोटिस का समय होगा पूरा, होगा फैसला
एसबीपीडीसीएल व फ्रेंचाइजी कंपनी के अधिकारी को 15 जुलाई को पटना बुलाया है. बैठक
में तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. एसपीएमएल 18 तारीख तक नोटिस पीरियड में हैं. इसके बाद ही कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
नरेंद्र कुमार, चीफ इंजीनियर (कॉमर्शियल), बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड, पटना
भागलपुर, गुरुवार

Next Article

Exit mobile version