बंद रहा आंचलिक कार्यालय व पूर्वी-उत्तरी बिहार की 80 शाखा
भागलपुर: क्लर्क की नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल शुक्रवार से शुरू हो गयी. पहले दिन की हड़ताल सफल रही. हड़ताल फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के आह्वान पर किया गया है. कर्मचारियों ने बैंक ऑफ इंडिया के जोनल शाखा में ताला जड़ धरना […]
भागलपुर: क्लर्क की नियुक्ति व अन्य मांगों को लेकर बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल शुक्रवार से शुरू हो गयी. पहले दिन की हड़ताल सफल रही. हड़ताल फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के आह्वान पर किया गया है.
कर्मचारियों ने बैंक ऑफ इंडिया के जोनल शाखा में ताला जड़ धरना प्रदर्शन किया. मौके पर बैंक ऑफ इंडिया यूनियन के डिप्टी जेनरल सेक्रेटरी (बिहार स्टेट) अरविंद कुमार रामा ने बताया कि 12 सूत्री मांगों को लेकर जुलाई 2012 में आंदोलन किया गया था. मांग पर सहमति बनी, लेकिन सीएमडी व इडी के स्थानांतरण से लागू नहीं हो सका. 14 फरवरी को फेडरेशन ने ज्ञापन सौंपा कि पूर्व में बनी सहमति लागू हो सके, लेकिन सुनवाई नहीं होने से 24 फरवरी को एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय लिया गया.
हड़ताल पर जाने से पहले क्षेत्रीय श्रम आयुक्त के सामने बैठक हुई, लेकिन वार्ता सफल नहीं हुई. इसके बाद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. हड़ताल की सफलता को लेकर कर्मचारियों ने बैंक शाखा के साथ-साथ एटीएम को भी बंद रखा. इससे ग्राहकों को असुविधा हुई. उन्हें न बैंकिंग सेवाएं मिली न ही वह एटीएम सेवा का लाभ उठा सके.