प्रेमी के साथ बैठी महिला को जबरन ले जाने की कोशिश
अपराध. बूढ़ानाथ के रहनेवाले हैं पूजा और विनय गुप्ता भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड में एक बार फिर लफंगई सामने आयी. शाम होते ही किस कदर वहां असमाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है इसका उदाहरण गुरुवार को दिखा. गुरुवार की रात लगभग नौ बजे अपने प्रेमी विनय गुप्ता के साथ बैठी महिला पूजा को कुछ […]
अपराध. बूढ़ानाथ के रहनेवाले हैं पूजा और विनय गुप्ता
भागलपुर : सैंडिस कंपाउंड में एक बार फिर लफंगई सामने आयी. शाम होते ही किस कदर वहां असमाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता है इसका उदाहरण गुरुवार को दिखा. गुरुवार की रात लगभग नौ बजे अपने प्रेमी विनय गुप्ता के साथ बैठी महिला पूजा को कुछ लफंगे जबरन खींच कर ले जाने लगे. महिला ने उनका विरोध किया पर वे तीन-चार की संख्या में थे. महिला का प्रेमी भी कुछ नहीं कर पा रहा था. महिला का जोरदार विरोध हुआ तो लफंगे महिला के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग निकले.
इस घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी मनोज कुमार अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक से ही सैंडिस पहुंचे. तिलकामांझी और आदमपुर पुलिस भी सैंडिस पहुंच गयी. एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने काफी देर तक सैंडिस में टॉर्च जलाकर उन लफंगों को खोजा पर उनका पता नहीं चल सका. पूजा और विनय गुप्ता बूढ़ानाथ के रहने वाले हैं.
सात साल पहले शादी हुई, दो साल पहले प्रेमी से शादी कर ली : पूजा तिलकामांझी थाना पहुंची. उसके परिजन भी थाना पहुंचे. पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने अपने प्रेमी विनय के साथ दो साल पहले बूढ़ानाथ मंदिर में शादी कर ली थी.
पूजा की मां का कहना है कि लगभग सात साल पहले पूजा की शादी जमालपुर के युवक से करायी गयी है. उसके दो बच्चे भी हैं. पूजा ने पुलिस को बताया कि शादी के तीन साल बाद ही उसके पति ने उसे छोड़ दिया. ऐसे में उसके पास विनय से ही शादी का एक मात्र रास्ता बचा. उसका कहना है कि वे दोनों पति-पत्नी के रूप में ही रहते हैं. थाना पहुंची विनय की मां ने बताया कि उसका बेटा सच कह रहा है. उसने उसे छोड़ने का अाग्रह किया. बांड भराने के बाद दोनों को छोड़ देने की बात पुलिस ने कही.
गुरुवार की रात लगभग नौ बजे सैंडिस में हुई घटना, सूचना मिलने पर पहुंचे एसएसपी, तिलकामांझी और आदमपुर पुलिस
महिला को जबरन ले जाने में असफल होने पर लफंगे उसका मोबाइल लेकर भाग निकले
आदमपुर के बूढ़ानाथ की रहने वाली दो बच्चों की मां पूजा अपने प्रेमी के साथ सैंडिस में बैठी थी