मरीज की मौत के बाद हंगामा
जेएलएनएमसीएच . इमरजेंसी वार्ड में खिड़की का शीशा ताेड़ा भागलपुर : जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार की शाम में मरीज की मौत के बाद करीब आधा दर्जन लोगों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने इमरजेंसी वार्ड की खिड़की का शीशा तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्डों ने […]
जेएलएनएमसीएच . इमरजेंसी वार्ड में खिड़की का शीशा ताेड़ा
भागलपुर : जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के इमरजेंसी वार्ड में गुरुवार की शाम में मरीज की मौत के बाद करीब आधा दर्जन लोगों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे लोगों ने इमरजेंसी वार्ड की खिड़की का शीशा तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे सुरक्षा गार्डों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया. हंगामे के बाद परिजन शांत हुए और लाश लेकर घर चले गये. हंगामा कर रहे लोगों का आरोप था कि मरीज को नर्स ने समय पर स्लाइन नहीं चढ़ायी और नर्स द्वारा ठीक से ऑक्सीजन न दिये जाने के कारण मरीज की मौत हो गयी.
घोघा थानाक्षेत्र के पन्नूचक गांव निवासी नीलम देवी (40 वर्ष) की तबीयत खराब होने पर उन्हें गुरुवार को दोपहर बाद मायागंज हॉस्पिटल लाया गया. नीलम देवी को इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड में भरती किया गया. मरीज के मौत के बाद आक्रोशित परिजन नर्सों को कोस रहे थे. हंगामा में शीशा तोड़ने वाले का हाथ भी चोटिल हो गया,
जिसका इमरजेंसी की ओटी में ड्रेसिंग भी किया गया. वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया. इसके बाद वे लाश को लेकर घर चले गये.
महिला मरीज को जब इलाज के लिए लाया गया, तब उसका पल्स रेट व बीपी इतना कम था कि उसे मापा नहीं जा सकता था. उसे पहले से ही दिल की बीमारी थी. ऑक्सीजन मरीज तक पहुंच रहा था लेकिन फ्लो न दिखने के कारण लग रहा था कि ऑक्सीजन नहीं जा रहा. इसी गलतफहमी में मरीज के परिजन आरोप लगा रहे थे.
डॉ पीबी मिश्रा, तत्कालीन ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक
मरीज की मौत के बाद मृतका के परिजनों को इलाज को लेकर कुछ गलतफहमी हो गयी थी. इसलिए उन लोगों ने हंगामा किया. शीशा तोड़ने वाले आक्रोशित परिजन का इलाज भी इमरजेंसी में कराया गया. लेकिन अब मरीज के साथ सिर्फ एक या दो परिजन ही रहेंगे. बाकी सभी को इमरजेंसी वार्ड के बरामदे में बैठना होगा.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच भागलपुर