15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरी व अधिकारों की दी गयी जानकारी

भागलपुर: श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को उप श्रमायुक्त कार्यालय परिसर में ग्रामीण श्रमिकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. श्रम अधिकार दिवस के रूप में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन उप श्रमायुक्त कविता कुमारी द्वारा श्रमिकों के साथ संयुक्त रूप से किया गया है. कार्यशाला को संबोधित करते […]

भागलपुर: श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को उप श्रमायुक्त कार्यालय परिसर में ग्रामीण श्रमिकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. श्रम अधिकार दिवस के रूप में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन उप श्रमायुक्त कविता कुमारी द्वारा श्रमिकों के साथ संयुक्त रूप से किया गया है.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप श्रमायुक्त द्वारा विभिन्न श्रम अधिनियमों के अंतर्गत श्रमिकों को प्रदत्त सुरक्षा प्रावधानों से प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया. इस अवसर पर उनके द्वारा विशेष रूप से बाल श्रम एवं न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के प्रावधानों पर श्रमिकों को विशेष जानकारी देते हुए उनके क्षेत्र में बाल श्रमिक एवं न्यूनतम मजदूरी से जुड़ी समस्याओं को सुना गया और श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है. श्रम कल्याण की योजनाओं पर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा दिये गये जानकारी के संबंध में श्रमिकों से प्रश्न भी पूछे एवं योजनाओं के प्रशिक्षण प्राप्त श्रमिकों को अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने एवं सहायता करने की अपील की गयी.

प्रशिक्षण शिविर में सहायक श्रमायुक्त सुधांशु कुमार द्वारा श्रमिकों को बिहार शताब्दी एवं असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं एवं बाल श्रम अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों को विस्तारपूर्वक श्रमिकों को बताया गया. आयोजित प्रशिक्षण शिविर मूलत: ग्रामीण क्षेत्रों के श्रमिकों पर केंद्रीय था, जिसमें जिले के सभी 242 पंचायतों से श्रमिकों का चयन करते हुए उन्हें श्रम कानूनों एवं श्रम कल्याण की योजनाओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया. जगदीशपुर के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार, कहलगांव के सुरेश प्रसाद सिंह, सबौर के आशुतोष झा, नवगछिया के कमल कृष्ण सिन्हा, सुलतानगंज के विमल प्रसाद, गोपालपुर के अशोक कुमार पांडेय, गोराडीह के दिलीप कुमार झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें