मायके के लोग करते हैं व्यंग्य, कतराने लगे अतिथि

भागलपुर: दिगंबर जैन समाज की महिला संघ का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को कमिश्नर अजय कुमार चौधरी से मिला. शिष्टमंडल में शामिल महिलाओं ने कबीरपुर स्थित जैन सिद्धक्षेत्र के सामने जलजमाव की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने परेशानी बताते हुए कहा कि हम पूजा भी ठीक नहीं कर पा रहे हैं. पहले हमारे मायका से लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 10:33 AM
भागलपुर: दिगंबर जैन समाज की महिला संघ का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को कमिश्नर अजय कुमार चौधरी से मिला. शिष्टमंडल में शामिल महिलाओं ने कबीरपुर स्थित जैन सिद्धक्षेत्र के सामने जलजमाव की समस्या से अवगत कराया. उन्होंने परेशानी बताते हुए कहा कि हम पूजा भी ठीक नहीं कर पा रहे हैं. पहले हमारे मायका से लोग जैन सिद्धक्षेत्र का दर्शन करने आते थे. यहां की स्थिति जानने के बाद, अतिथियों का आना कम हो गया. जब भी मायका व अन्य सगे-संबंधियों से बातचीत होती तो यहां की स्थिति के बारे में जरूर पूछते हैं.
उन्हें आश्चर्य होता है कि डेढ़ साल से विश्व प्रसिद्ध इस धर्मस्थल से अभी तक जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. महिलाओं ने कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में चयन होने के बाद सबसे पहले इस समस्या के निदान होने की आशा बढ़ी. स्मार्ट सिटी के लिए भागलपुर का चुनाव होना हमलोगों के लिए गौरव की बात है. बड़े उमंग से अपने रिश्तेदार को बताया. परिवार के लोग व्यंग्य करने लगे हैं.

एक छोटा सा नाला की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है, तो स्मार्ट सिटी कैसे बनेगा भागलपुर. कमिश्नर श्री चौधरी ने शिष्टमंडल को समस्या समाधान का आश्वासन दिया. उन्हाेंने कहा कि जब से भागलपुर आया हूं, तब से लगातार इस समस्या पर ध्यान है.

इससे जुड़े पदाधिकारियों से भी बात हुई है. अविलंब इस काम को किया जाना था, तकनीकी कारण बता कर टेंडर रद्द हो रहा है. शीघ्र ही इस समस्या का निदान करायेंगे. शिष्टमंडल में सिद्धक्षेत्र मंत्री सुनील जैन, सुमन जयपुरिया, मंजू पाटनी, शोभा बड़जात्या, नीता सेठी, कविता छाबड़ा, सुमन गंगवाल, रश्मि पाटनी, रितु छाबड़ा, पिंकी पांडया, पूजा जैन, नीलू पाटनी, शशि पांडया आदि शामिल थे.

शिष्टमंडल मिलने आया था, उन्होंने जैन मंदिर नाला निर्माण मामले के सभी पहलूओं की जानकारी दी. इसमें नगर निगम द्वारा अब तक उठाया गया कदम भी है. वे खुद जैन मंदिर जायेंगे.
अजय कुमार चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त

Next Article

Exit mobile version