16 ब्लॉक में 12 ब्लॉक में सरकारी भवन में केंद्र चालू
भागलपुर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शुमार ग्रामीण स्तर के युवाओं का कौशल विकास कार्यक्रम सही से नहीं चल रहा है. जिले के 16 ब्लॉक में से 14 ब्लॉक के कुशल युवा केंद्र में बिजली का मुद्दा नहीं सुलझाया गया है. भवन तैयार होने के बाद योजना विभाग को सौंपे जाने से लेकर कई […]
भागलपुर : मुख्यमंत्री के सात निश्चय में शुमार ग्रामीण स्तर के युवाओं का कौशल विकास कार्यक्रम सही से नहीं चल रहा है. जिले के 16 ब्लॉक में से 14 ब्लॉक के कुशल युवा केंद्र में बिजली का मुद्दा नहीं सुलझाया गया है. भवन तैयार होने के बाद योजना विभाग को सौंपे जाने से लेकर कई बार सिंगल फेज कनेक्शन पर आपत्ति जतायी जा रही है.
केंद्र में दर्जनों कंप्यूटर व एसी आदि के लोड को देखते हुए थ्री फेज कनेक्शन की जरूरत है. इस तरह की समस्या नाथनगर, रंगरा चौक के केंद्र में आ रही है. मगर इस ओर कोई उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस कारण बिजली के झटके से वहां लगे कंप्यूटर ठीक ढंग से चालू नहीं होते हैं. युवाओं को कंप्यूटर की पढ़ाई नहीं हो पाती है. नतीजतन सीएम का मिशन पूरा नहीं हो रहा है.
बिजली समस्या को लेकर कई बार लिखा गया पत्र. प्रखंडों के कुशल युवा केंद्र में बिजली के लो वोल्टेज की समस्या रहने को लेकर कई बार पत्र लिखा गया है. मॉनीटरिंग कर रहे नियोजन पदाधिकारी शंभुनाथ सुधाकर ने बताया कि भवन निर्माण के बिजली विंग को समस्या से लिखित रूप में अवगत कराया गया. विभागीय स्तर की बैठक में भी मुद्दा उठ चुका है. एक बार फिर बिजली की आ रही समस्या को रखेंगे.
एक वर्ष होने को है, नहीं बने चार जगह केंद्र. जिला के सभी प्रखंड में कुशल युवा केंद्र का भवन बनना था, मगर अभी 12 जगह पर केंद्र का भवन चालू हो सका है. कहलगांव, सन्हौला, शाहकुंड सहित एक अन्य जगह पर केंद्र को हैंडओवर नहीं किया गया. दूसरी तरफ निजी एजेंसी द्वारा 15 केंद्र चल रहा है.