बिलिंग मामले में 254 करोड़ के घोटाले के संकेत
भागलपुर : सरकार से ऊर्जा खरीद और उपभोक्तओं के बिलिंग के मामले में 254 करोड़ रुपये का घोटाला होने का संकेत मिला है. फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा चुपके से बैंक में निजी खाता खोलकर पैसे का ट्रांसफर कर लेने का मामला उजागर हुआ है. ऊर्जा विभाग को जब यह पता चला तो विभाग ने एसपीएमएल से […]
भागलपुर : सरकार से ऊर्जा खरीद और उपभोक्तओं के बिलिंग के मामले में 254 करोड़ रुपये का घोटाला होने का संकेत मिला है. फ्रेंचाइजी कंपनी द्वारा चुपके से बैंक में निजी खाता खोलकर पैसे का ट्रांसफर कर लेने का मामला उजागर हुआ है. ऊर्जा विभाग को जब यह पता चला तो विभाग ने एसपीएमएल से न केवल स्पष्टीकरण पूछा है,
बल्कि उन्हें 48 घंटे के अंदर वितरण लाइसेंसीधारी के सक्षम पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा है. अन्यथा अापराधिक मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी है. एसपीएमएल ने पहले से आइसीसीआइ बैंक में तीन कलेक्शन खाता होने की बात कही थी, लेकिन मई 2017 में कंपनी के भेजे बैंक स्टेटमेंट में यूको बैंक में भी कलेक्शन खाता होने का उल्लेख है. इस खाता और इसमें कलेक्शन की गयी राशि की पहले से कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी. ऊर्जा विभाग का कहना है कि इससे यह प्रतीत होता है कि सरकारी पैसे का उपयोग निजी उपयोग के लिए किया जा रहा है. ऊर्जा विभाग ने कंपनी पर सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है.