ये दोनों व्यवसायी जिस ऑटो में सवार थे उसी ऑटो में कारी नाम की एक अन्य महिला भी बैठी थी. कारी की तलाश में सोमवार को दिन भर पुलिस भटकती रही पर उसका पता नहीं चल सका है. वह महिला घटना की चश्मदीद है. उसके सामने आने से पुलिस को क्लू मिल सकता है. पुलिस ऑटो चालक को भी नहीं खोज सकी है.
Advertisement
ऑटो में सवार एक अन्य महिला की पूरे दिन तलाश करती रही पुलिस
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के बागबाड़ी परिसर में रविवार की सुबह गोली लगने से घायल गिरिधारी साह हटिया के दुकानदार व आम व्यवसायी गोपाल की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि सोनवर्षी देवी खतरे से बाहर बतायी जा रही है. ये दोनों व्यवसायी जिस ऑटो में सवार थे उसी ऑटो में कारी नाम की […]
भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के बागबाड़ी परिसर में रविवार की सुबह गोली लगने से घायल गिरिधारी साह हटिया के दुकानदार व आम व्यवसायी गोपाल की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि सोनवर्षी देवी खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
लूट के लिए नहीं तो गोली क्यों मारी
बागबाड़ी की घटना को लेकर बड़ा सवाल अभी भी बरकरार है जिसका जवाब पुलिस नहीं खोज पायी है. सवाल है कि अगर लूट की घटना को लेकर गोली नहीं चली तो आखिर दोनों दुकानदारों को मारने की कोशिश क्यों की गयी. घायल महिला तो कुछ भी बताने में सक्षम नहीं दिख रही पर गोपाल के स्वस्थ होने के बाद वह शायद कुछ बता सके. पुलिस इस बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है. इन दोनों पर हमला करने वाले का इनके दुकान एवं व्यवसाय को लेकर पहले से कोई विवाद रहा है या इसके पीछे किसी और का हाथ है. इन तमाम बातों पर अभी कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement