निजी नाव के भरोसे गंगा व कोसी के बाढ़ पीड़ित
गोपालपुर. गोपालपुर इस्माईलपुर व रंगरा चौक प्रखंड के गंगा व कोसी नदी के कछार में नदियों के जलस्तर में वृद्धि से मैदानी इलाकों में तेजी से बाढ़ का पानी फैलने लगा है. गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नवगछिया एसडीओ […]
गोपालपुर. गोपालपुर इस्माईलपुर व रंगरा चौक प्रखंड के गंगा व कोसी नदी के कछार में नदियों के जलस्तर में वृद्धि से मैदानी इलाकों में तेजी से बाढ़ का पानी फैलने लगा है.
गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही नवगछिया अनुमंडल मुख्यालय में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नवगछिया एसडीओ डाॅ आदित्य प्रकाश स्वयं संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण कर जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निगरानी करने व आधे- अधूरे कार्य को तत्काल पूरा करने का दवाब दे रहे हैं.
बीडीओ को भी अलर्ट रहने तथा तटबंधों का सतत निगरानी करने का निर्देश है. गोपालपुर प्रखंड में चार सरकारी नाव होने की सूचना है. इस्माइलपुर व रंगरा चौक प्रखंडों में एक भी सरकारी नाव उपलब्ध नहीं है. एसडीओ ने बताया कि सभी सीओ को निजी नाव की सूची बनाकर एमवीआइ से पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया है.