वीसी काे आंदोलित छात्रों ने घेरा
भागलपुर: 26 मांगों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को गौशाला से रैली निकाली. शहर के मुख्य चौक-चौराहों होते हुए रैली तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पहुंच कर समाप्त हो गयी. इस दौरान आंदोलित छात्रों ने वीसी की गाड़ी का घेराव किया. गाड़ी पर मुक्के बरसाये. वीसी पीजी राजनीति विज्ञान से कक्षा लेकर विवि […]
करीब चार घंटे तक संगठन के कार्यकर्ताओं ने विवि में प्रदर्शन किया. विवि के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए विवि प्रशासनिक भवन में प्रवेश करने वाले सभी गेटों पर कर्मचारियों ने ताला जड़ दिया था. काम कराने के लिए जो छात्र -छात्राएं व शिक्षक विवि के अंदर थे. उन्हें लंबे समय तक अंदर ही रहना पड़ा. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए विवि ने पुलिस की तैनाती कर रखी थी.
संगठन के प्रदेश मंत्री दीपक कुमार व सुग्रीव कुमार ने बताया कि शिक्षकों की कमी के कारण कक्षा में पढ़ाई नहीं हो पा रही है. विवि में सत्र विलंब है. विवि ने अकादमिक कैलेंडर तक जारी नहीं किया है. छात्र संघ चुनाव के लिए बार-बार मांग की जा रही है. लेकिन कुछ नहीं किया जा रहा है. पीजी छात्रावासों में अवैध छात्रों को कब्जा है. विवि ऐसे छात्रों को हटाये. टीएनबी लॉ कॉलेज व ओएमएसपी कोर्स को अविलंब मान्यता मिले. पीजी रसायन विभाग में लोहा की बिक्री की जांच कराने सहित 26 मांगें है. संगठन की प्रमुख प्रियंका कुमारी ने कहा कि छात्रों की समस्या को लेकर विवि गंभीर नहीं है.कुश पांडे ने कहा कि छात्रों के प्रति विवि का रवैया तानाशाह है.
छात्रों के हित की बातों को दबाया जा रहा है. छात्रों का एक शिष्टमंडल मांगों का ज्ञापन लेकर कुलपति से भी मिला. एक घंटे तक कुलपति व छात्रों के बीच वार्ता हुई. छात्रों ने 26 मांगों पर कुलपति से विचार कर कार्रवाई करने के लिए कहा. मुख्य रूप से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की गयी. कुलपति ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा. जल्द ही छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित की जायेगी. इस मौके पर परिषद सदस्य भरत सिंह जोशी, राजेश श्रीवास्तव, शशिकांत रंजन, आनंद कुमार, पप्पू पांडे, प्रशांत कुमार, विजय आजाद आदि उपस्थित थे.