28 से तीन तक शहीद सप्ताह मनायेंगे नक्सली, अलर्ट

भागलपुर : इस महीने की 28 तारीख से लेकर अगले महीने की तीन तारीख तक नक्सली शहीद सप्ताह का आयोजन करनेवाले हैं. इस दौरान वे किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसको लेकर राज्य के खुफिया विभाग ने सभी एसएसपी/एसपी को पत्र लिखकर सतर्क किया है. भेजे गये पत्र में कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 8:32 AM
भागलपुर : इस महीने की 28 तारीख से लेकर अगले महीने की तीन तारीख तक नक्सली शहीद सप्ताह का आयोजन करनेवाले हैं. इस दौरान वे किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसको लेकर राज्य के खुफिया विभाग ने सभी एसएसपी/एसपी को पत्र लिखकर सतर्क किया है. भेजे गये पत्र में कहा गया है कि शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली पुलिस प्रतिष्ठानों, रेलवे स्टेशनों, सरकारी कार्यालयों और बैंक आदि को निशाना बनाकर हिंसात्मक कार्रवाई कर सकते हैं. नक्सली चारू मजूमदार की पुण्य तिथि पर काला दिवस भी मना रहे हैं. यह भी कहा गया है कि इस कार्यक्रम के लिए उग्रवादियों द्वारा गुप्त रूप से लेवी भी वसूल की जा रही है.
एसटीएफ वाहनों को उड़ाने की आशंका. पत्र में इस बात की आशंका व्यक्त की गयी है कि शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली कच्ची-पक्की सड़कों, पुल-पुलिया पर बारूदी सुरंग लगा कर पुलिस, अर्ध सैनिक बलोंऔर एसटीएफ के वाहनों को उड़ा सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान उग्रवादियों द्वारा अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में छापेमारी दल, गश्ती दल, थाना, पिकेट, ओपी, चौकीदार, पुलिस केंद्र, शस्त्रागार, मोबाइल टावर, जेल और रेल पर हमला किये जाने की भी आशंका जतायी गयी है.
शहीदी मेला आयोजन को लेकर कोर्ट में रिट भी दायर
खुफिया विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि वीर बहादुर शास्त्री ने इसी साल मई में उच्च न्यायालय में रिट दायर किया है ताकि उन्हें शहीदी मेला आयोजन को लेकर अनुमति मिल सके. उन्हें इस बात का डर है कि पिछले साल की तरह इस बार जिला प्रशासन उन्हें मेले के आयोजन की अनुमति नहीं देगा.
भागलपुर जोन में ये जिले हैं नक्सल प्रभावित
भागलपुर जोन की बात करें तो जमुई, मुंगेर, लखीसराय और बांका जिले नक्सल प्रभावित माने जाते हैं. हाल के दिनों में भागलपुर में भी नक्सली कमांडर के सक्रिय होने की बात सामने आ चुकी है. इस बात के भी सबूत मिले हैं कि भागलपुर में नक्सली कमांडर द्वारा लेवी वसूली जा रही है. इसको लेकर एसएसपी ने सभी थानों को सतर्क भी किया है.

Next Article

Exit mobile version