जिला कांग्रेस कमेटी ने की बैठक

भागलपुर: कांग्रेस भवन में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष तालिब अंसारी ने सभी को एकजुट होकर भागलपुर लोस क्षेत्र से यूपीए गंठबंधन के प्रत्याशी बुलो मंडल व बांका संसदीय सीट से यूपीए प्रत्याशी जय प्रकाश नारायण यादव को विजयी बनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2014 10:55 AM

भागलपुर: कांग्रेस भवन में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष तालिब अंसारी ने सभी को एकजुट होकर भागलपुर लोस क्षेत्र से यूपीए गंठबंधन के प्रत्याशी बुलो मंडल व बांका संसदीय सीट से यूपीए प्रत्याशी जय प्रकाश नारायण यादव को विजयी बनाने के लिए एकजुट होकर प्रचार अभियान चलाने को कहा.

बैठक में प्रत्याशी बूलो मंडल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान देने की बात कहते हुए सभी से आशीर्वाद व सहयोग मांगा. बैठक में पूर्व सांसद अनिल यादव डॉ अभय आनंद, मो परवेज जमाल, सुरेश मोहन झा, शाह अली सज्जाद, मदन मोहन सिंह, डॉ प्रेम शंकर झा, इरफान आलम, रंजन यादव, छेदी सिंह, ओम प्रकाश आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. उधर, खरीक में युवा राजद के प्रदेश महासचिव व राजद के लोकसभा चुनाव प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि जदयू भाजपा की बी टीम है. श्री यादव ने कहा कि हमारे प्रत्याशी को स्थानीय होने का फायदा मिल रहा है. उन्होंने सांसद व भाजपा प्रत्याशी शाहनवाज हुसैन की आलोचना की. श्री यादव ने कहा कि चार अप्रैल को राजद प्रत्याशी के नामांकन में पूर्व सांसद पप्पू यादव, तसलीमउद्दीन, जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व सांसद अनिल यादव आदि मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version