सांसद बूलो बने कांवरिया, कई कार्यकर्ता के साथ चले बाबा नगरिया
सुलतानगंज, प्रतिनिधि : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल, पत्नी विधायक वर्षा रानी, राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपतिनाथ यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता बुधवार को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल भर कर बाबाधाम रवाना हुए. नयी सीढ़ी घाट पर गंगा जल भरने के बाद सांसद को संकल्प पूजन कराया गया. […]
सुलतानगंज, प्रतिनिधि : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भागलपुर सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल, पत्नी विधायक वर्षा रानी, राजद जिलाध्यक्ष डॉ तिरूपतिनाथ यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता बुधवार को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा जल भर कर बाबाधाम रवाना हुए. नयी सीढ़ी घाट पर गंगा जल भरने के बाद सांसद को संकल्प पूजन कराया गया. कांवर में गंगा जल लेकर सांसद पैदल देवघर रवाना हुए.
बिहार के विकास, सुख, शांति और प्रगति को लेकर बाबा वैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने को लेकर युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ युवा कार्यकर्ता पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ बाबाधाम को रवाना हुए. सांसद का स्वागत सुलतानगंज में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया.