टीएमबीयू: यूजीसी से विवि को बार-बार मिल रहे निर्देश, अगस्त के अंतिम सप्ताह में हो सकता है छात्र संघ चुनाव

भागलपुर: टीएमबीयू में छात्र संघ चुनाव कराने की कवायद शुरू हो गयी है. अगस्त के अंतिम सप्ताह में चुनाव हो सकता है. डीएसडब्ल्यू डॉ उपेेंद्र साह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इससे विवि छात्र संघ का चुनाव अगस्त में ही कराने को सोच रहा है. चुनाव को लेकर सात सदस्यीय एडवाइजरी कमेटी बनायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 10:18 AM
भागलपुर: टीएमबीयू में छात्र संघ चुनाव कराने की कवायद शुरू हो गयी है. अगस्त के अंतिम सप्ताह में चुनाव हो सकता है. डीएसडब्ल्यू डॉ उपेेंद्र साह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इससे विवि छात्र संघ का चुनाव अगस्त में ही कराने को सोच रहा है. चुनाव को लेकर सात सदस्यीय एडवाइजरी कमेटी बनायी गयी है. इसमें विवि के अधिकारी व कुछ कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षक को रखा गया है. एक से दो दिनों में कमेटी में शामिल लोगों के नाम की घोषणा कर दी जायेगी. यूजीसी विवि को बार-बार छात्र संघ चुनाव कराने का निर्देश दे रहा है. यूजीसी ने कहा कि लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा के आधार पर छात्र संघ चुनाव हर हाल में हो. विवि के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव अगस्त में ही कराने का लक्ष्य है.
चुनाव को लेकर छात्रों के मतदाता सूची तैयार
छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों की मतदाता सूची तैयार कर ली गयी है. इसमें सभी कॉलेजों व पीजी विभागों के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है. एक-दो पीजी विभागों ने छात्रों की संख्या उपलब्ध नहीं कराया है. विवि उन विभाग से जल्द छात्रों की सूची जमा करने को कहा है.
वर्ष 2012 से किया जा रहा है प्रयास
छात्र संघ चुनाव को लेकर विवि वर्ष 2012 से प्रयास कर रहा है. इस वर्ष विवि ने चुनाव कराने के लिए राजभवन से अनुमति मांगी थी. राजभवन से अबतक अनुमति नहीं मिली है. विवि ने राजभवन के उच्च अधिकारी को चुनाव कराने से संबंधित जानकारी दी है. विवि ने वर्ष 2013 में मतदाता सूची तैयार करने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा था. वर्ष 2014 से ही मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. 2015 में मतदाता सूची तैयार कर ली गयी. पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार ने छात्र संघ चुनाव कराने के लिए लगातार प्रयास किया, लेकिन चुनाव कार्य पूरा नहीं हो सका. वर्तमान डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह भी छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर प्रयासरत हैं.

Next Article

Exit mobile version