11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे बंद रहेगी आदमपुर की बिजली

भागलपुर .मायागंज विद्युत उपकेंद्र में ब्रेकर पैनल के मेंटेनेंस को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने आदमपुर फीडर को बंद रखने का फैसला लिया है. शुक्रवार को आदमपुर फीडर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा. इससे घूरनपीर बाबा चौक से लेकर मानिक सरकार चौक तक दर्जनों मुहल्ले की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. वहीं […]

भागलपुर .मायागंज विद्युत उपकेंद्र में ब्रेकर पैनल के मेंटेनेंस को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने आदमपुर फीडर को बंद रखने का फैसला लिया है. शुक्रवार को आदमपुर फीडर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा. इससे घूरनपीर बाबा चौक से लेकर मानिक सरकार चौक तक दर्जनों मुहल्ले की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

वहीं अलीगंज विद्युत उपकेंद्र के यार्ड के बाहर जंफर कटने से विक्रमशिला फीडर ब्रेकडाउन हो गया. जंफर बनाने में कंपनी को लगभग डेढ़ घंटे लगे. इस दौरान दक्षिणी शहर अंधेरे में डूबा रहा. रात लगभग साढ़े नौ बजे जंफर दुरुस्त हुआ, तो बिजली आपूर्ति बहाल हुई और लोगों ने राहत महसूस किया.

1.77 करोड़ का बिल बताया फर्जी
ऊर्जा विभाग ने फ्रेंचाइजी कंपनी के लगभग एक करोड़ 77 लाख रुपये के बिल को फर्जी बताया है. फ्रेंचाइजी कंपनी की बिजली खरीद की जांच करेगी. इस मामले में बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के चीफ इंजीनियर (कॉमर्शियल) नरेंद्र कुमार ने फ्रेंचाइजी कंपनी को नोटिस जारी कर उन पर कई तरह के आरोप लगाये हैं. उनसे सभी बिलों के रसीद की मांग की है. चीफ इंजीनियर ने कंपनी से कहा कि 28 फरवरी 2014 तक 365 करोड़ बिल का भुगतान करना था, मगर यह राशि नहीं दी गयी है. कंपनी ने लगभग 1.77 करोड़ समायोजन के लिए जो भेजा वह भी गलत पाया गया है. चीफ इंजीनियर ने नोटिस जारी कर कंपनी को फटकार लगायी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी ने गलत बिलिंग और गलत मीटर रीडिंग की है. कंपनी ने वैसे उपभोक्ताओं के भी बिल को भेजे, जिनके घर मीटर ही नहीं लगे हैं. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना पर काम नहीं करने के चलते भी फटकार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें