रेडक्रॉस चुनाव को ले आचार संहिता लागू

भागलपुर: इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी की 15 वर्ष पुरानी जिला कमेटी के बदले नयी कार्यकारिणी गठित होगी. जिलाधिकारी सह रेडक्राॅस सोसाइटी के चेयरमैन आदेश तितरमारे ने गुरुवार को रेडक्रास चुनाव कराने को हरी झंडी दे दी. 22 अगस्त को टाउन हॉल में रेडक्रॉस की आम सभा होगी और उसी दिन चुनाव की तिथि घोषित होगी. इसको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 10:37 AM
भागलपुर: इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी की 15 वर्ष पुरानी जिला कमेटी के बदले नयी कार्यकारिणी गठित होगी. जिलाधिकारी सह रेडक्राॅस सोसाइटी के चेयरमैन आदेश तितरमारे ने गुरुवार को रेडक्रास चुनाव कराने को हरी झंडी दे दी. 22 अगस्त को टाउन हॉल में रेडक्रॉस की आम सभा होगी और उसी दिन चुनाव की तिथि घोषित होगी.

इसको लेकर सोसाइटी मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनय बहादुर सिन्हा ने 594 सदस्यों की सूची भेजी है. इन सभी सदस्यों की सहमति से उप निर्वाचन पदाधिकारी भी बनाया जायेगा. इधर, चुनावी निर्देश के साथ ही रेडक्रास चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गयी. सोसाइटी के नये नियम के तहत चुनाव में दो पद चेयरमैन व ट्रेसर का चुनाव होगा.

सोसाइटी को नहीं मिल रहा फंड
रेडक्रास की नयी कार्यकारिणी का गठन अन्य जिलों में हो गया है, वहां पर फंड आ रहा है. मगर भागलपुर में फंड नहीं आ रहा है. चुनाव होते ही फंड आ जायेगा और कई कार्यक्रमों में गति आ जायेगी.

Next Article

Exit mobile version