वोट बहिष्कार का एलान
माओवादियों ने भेजा बल्क एसएमएस भागलपुर : माओवादियों ने पहली बार किसी चुनाव में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया है. बल्क एसएमएस कर माओवादियों ने बिहार-झारखंड के मोबाइल धारकों से चुनाव बहिष्कार करने की अपील की है. यह एसएमएस भाकपा माओवादी सीमांत जोनल कमेटी के प्रवक्ता अविनाश की ओर से जारी किया गया है. ऐसा […]
माओवादियों ने भेजा बल्क एसएमएस
भागलपुर : माओवादियों ने पहली बार किसी चुनाव में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया है. बल्क एसएमएस कर माओवादियों ने बिहार-झारखंड के मोबाइल धारकों से चुनाव बहिष्कार करने की अपील की है. यह एसएमएस भाकपा माओवादी सीमांत जोनल कमेटी के प्रवक्ता अविनाश की ओर से जारी किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब माओवादी ने चुनाव बहिष्कार करने के लिए बल्क एसएमएस का सहारा लिया है. वैसे पोस्टरबाजी, परचा साट कर माओवादी समय-समय पर वोट बहिष्कार की अपील करते हैं.
क्या है एसएमएस में : एसएमएस में आम मेहनतकश, मजदूर-किसान, नौजवान, नवयुवतियां, महिलाएं, प्रगतिशील बुद्धिजीवी, प्रबुद्ध नागरिक, देशभक्त और क्रांतिकारी जनता से आह्वान किया गया है कि 16 वें लोकसभा चुनाव का पूरे जोश-खरोश के साथ पूर्ण रूप से बहिष्कार करें. साथ ही सभी पार्टी कमेटियां, सब जोन, एरिया, पार्टी सेल व सभी पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) यूनिटों से अपील है कि चुनाव के दिन भाड़े के गुंडे (पुलिस वालों) पर जबदस्त अटैक करे. इसमें यह सुनिश्चित हो कि जनता को किसी भी तरह का नुकसान न हो. पोलिंग पार्टी से अपील है कि पुलिस गाड़ी में न बैठें और अपने वाहन में कुछ संकेत दें, ताकि आपकी गाड़ी पहचानी जा सके. जनता से अपील है कि चुनाव के दिन यात्रा न करें.