डीआरएम व सीसीएम ने किया सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण

सुलतानगंज: रेल महाप्रबंधक के आगमन को लेकर शुक्रवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम मोहित सिन्हा ने सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण किया. श्रावणी मेला में कांवरियों को मिलने वाली सुविधाओं को भी उन्होंने देखा. प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर गंदगी देख डीआरएम काफी नाराज हुए. उन्होंने आरओ की सफाई व प्लेटफॉर्म की नियमित सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 12:17 PM
सुलतानगंज: रेल महाप्रबंधक के आगमन को लेकर शुक्रवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम मोहित सिन्हा ने सुलतानगंज स्टेशन का निरीक्षण किया. श्रावणी मेला में कांवरियों को मिलने वाली सुविधाओं को भी उन्होंने देखा. प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पर गंदगी देख डीआरएम काफी नाराज हुए. उन्होंने आरओ की सफाई व प्लेटफॉर्म की नियमित सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा.

निरीक्षण के बाद डीआरएम ने बताया कि श्रावणी मेला में कांवरियों को सारी सुविधा दी जा रही है. खास कर सुरक्षा पर विशेष नजर रखी जा रही है. देर शाम हावड़ा के चीफ कॉमर्शियल मैनेजर एसएस गहलोत ने भी निरीक्षण किया. इस दौरान सीसीएम स्टेशन परिसर में लगे बैनर-पोस्टर देख काफी नाराज हुए. उन्होंने सभी बैनर-पोस्टर को हटाने को कहा.

डीआरएम से मिले : डीआरएम मोहित सिंहा स्टेशन पर बनाये गये कार्यालय के पास पहुंचे तो अध्यक्ष विष्णु खेतान, धार्मिक संयोजक जटाशंकर मिश्रा ने बूके व मेमोंटो देकर स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version