डीडीसी के साथ बैठक का मुखियाओं ने किया बहिष्कार

कहलगांव : सात निश्चय कार्यक्रम के उन्मुखीकरण को लेकर कहलगांव के ट्राइसेम भवन में शुक्रवार को आयोजित बैठक का अनुमंडल के मुखियाओं ने बहिष्कार कर दिया. मुखियाओं ने सात निश्चय योजना के क्रियन्वयन को लेकर सरकार के फैसले के विरोध में जमकर नारेबाजी की. सरकार दबाव बना कर काम कराना चाहती है : अनुमंडल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2017 12:19 PM
कहलगांव : सात निश्चय कार्यक्रम के उन्मुखीकरण को लेकर कहलगांव के ट्राइसेम भवन में शुक्रवार को आयोजित बैठक का अनुमंडल के मुखियाओं ने बहिष्कार कर दिया. मुखियाओं ने सात निश्चय योजना के क्रियन्वयन को लेकर सरकार के फैसले के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
सरकार दबाव बना कर काम कराना चाहती है : अनुमंडल के तीनों प्रखंड के मुखिया संघों ने बताया कि मुख्य मंत्री की सात निश्चय योजना का मामला उच्च न्यायालय में लंबित है. पूर्व में न्यायालय द्वारा सरकार को दो सप्ताह में अपना पक्ष रखने का समय देने के बावजूद सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया.

पुन: दो सप्ताह का समय दिया गया है. इस बीच सरकार दबाव बनाकर बैठक कराना चाह रही है. परंतु, जबतक उच्च न्यायालय का आदेश नहीं आ जाता, तबतक जिले के सभी मुखिया इस तरह की बैठक का बहिष्कार करते रहेंगे. बहिष्कार करने वाले मुखियाओं में ओमप्रकाश मंडल, सुनील पासवान, त्रिभुवनशेखर झा, अमरेन्द्र सिंह झुम्पा, अतुल कुमार पांडेय, विकेश कुमार, दिलीप कुमार, प्रभा देवी, जयनाथ महतो, बबलु कुमार दीपांकर, गीता देवी, जयमाला कुमारी, आलोक रंजन झा,अगहनु मंडल,नासरीन परवीन, राजेश कुमार, भवेश कुमार, सुलेखा देवी, जिलो देवी, संजय मंडल, अवधेश मिश्र सहित कहलगांव पीरपैंती तथा सन्हौला प्रखंड के सभी मुखिया शामिल थे.

वापस लौटे डीडीसी : मुखियाओं के विरोध के कारण बैठक में शामिल होने आ रहे डीडीसी वापस लौट गये.
मुखियाओं ने सौंपा पत्र : बैठक के विरोध का कारण सहित उल्लेख करते हुए मुखियाओं ने पत्र लिखकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version