बुनकरों के लिए बेडा की होगी स्थापना
बुनकरों के साथ बैठक में बोले वित्त मंत्री अब्दुल बारी िसद्दीकी तीन मुद्दों को लेकर बुनकर की बनेगी कार्ययोजना, राज्य सरकार देगी पैसा भागलपुर : वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि स्मार्ट सिटी में बुनकर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एरिया (बेडा) की स्थापना होगी. बेडा में बुनकरों को उद्योग लगाने के लिए जगह दी जायेगी. […]
बुनकरों के साथ बैठक में बोले वित्त मंत्री अब्दुल बारी िसद्दीकी
तीन मुद्दों को लेकर बुनकर की बनेगी कार्ययोजना, राज्य सरकार देगी पैसा
भागलपुर : वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि स्मार्ट सिटी में बुनकर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एरिया (बेडा) की स्थापना होगी. बेडा में बुनकरों को उद्योग लगाने के लिए जगह दी जायेगी. साथ ही वहां सामान खरीदने से लेकर हर तरह की समस्याओं के निदान के ठोस उपाय होंगे. बुनकरों के विकास को लेकर यहां के अफसरों को तीन टास्क दिया है, जिसमें स्थानीय समस्या व इसके निदान के उपाय पर कार्ययोजना बनाना और उसे सरकार को भेजना भी शामिल है. वे डीआरडीए सभागार में शनिवार को बुनकरों के साथ मीटिंग कर रहे थे.
बुनकरों के लिए…
उन्होंने कहा कि यदि बुनकर बैंक से कर्ज लेते हैं तो जरूर चुकाएं. यह मानसिकता नहीं पालें कि आज न कल, कर्ज माफी हो जायेगी. उन्होंने बैंकों के प्रतिनिधि से भी बुनकर के प्रति दोस्ताना रवैया रखने को कहा. बिजली के बकाया बिल को लेकर श्री सिद्दीकी ने फ्रेंचाइजी कंपनी के जीएम को निर्देश दिया कि एक बार फिर से बुनकर क्षेत्र का सर्वे करें और बकाया राशि का प्रस्ताव सरकार को भेजें. सरकार बकाया राशि के मामले में गंभीरता से विचार करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बुनकर यह नहीं समझें कि उनकी बकाया राशि माफी हो जायेगी. उद्योग विभाग से यार्न बैंक के मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
बकाया बिजली बिल को लेकर दोबारा होगा सर्वे, उचित कार्रवाई का आश्वासन
केंद्र को 10 साल बाद तेजस्वी की याद आयी
पत्रकार वार्ता के दौरान वित्तमंत्री ने तेजस्वी यादव के मुद्दे पर कहा कि राजद विधानमंडल की बैठक में तेजस्वी के नेता बने रहने का प्रस्ताव पारित हो गया है. इसमें किसी भी तरह का संशोधन नहीं होगा. मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के बीच नजदीकी बढ़ रही है और सभी समस्या का
केंद्र को 10 साल…
समाधान हो चुका है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार को 10 वर्ष बाद तेजस्वी के आय की याद आयी है. उन्होंने कहा कि जब भाजपा ने मुरली मनोहर जोशी व लाल कृष्ण आडवाणी को नहीं बख्शा तो हम किस खेत की मूली हैं.