उमस में बीता आधा दिन फिर बरसीं रिमझिम फुहारें
भागलपुर : हल्की गरमी व उमस के बीच रविवार का आधा दिन बीता. दोपहर बाद फिर काले-काले बादलों ने भागलपुर में डेरा डाला. फिर कई किस्तों में रविवार को दोपहर बाद से लेकर रात तक रिमझिम फुहारें पड़ी. इस बारिश से मौसम एकदम कूल हो गया. मौसम विभाग की माने ताे हर-रहकर हो रही बारिश […]
भागलपुर : हल्की गरमी व उमस के बीच रविवार का आधा दिन बीता. दोपहर बाद फिर काले-काले बादलों ने भागलपुर में डेरा डाला. फिर कई किस्तों में रविवार को दोपहर बाद से लेकर रात तक रिमझिम फुहारें पड़ी. इस बारिश से मौसम एकदम कूल हो गया. मौसम विभाग की माने ताे हर-रहकर हो रही बारिश ने अच्छी बारिश के दिन को आगे खिसकाते जा रहे हैं.
जिस तरह से माैसम के तेवर है. उम्मीद है कि जुलाई से अच्छी बारिश होगी. रविवार को अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 92 प्रतिशत तो दिन भर 2.3 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवाएं चली.