मायागंज फीडर सहित कहलगांव व गाेराडीह में आज ठप रहेगी बिजली
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने बुधवार को मायागंज फीडर सहित कहलगांव व गोराडीह की बिजली बंद रखने का फैसला किया है. मायागंज फीडर दोपहर 11 से तीन बजे तक चार घंटे, कहलगांव में दोपहर 11 बजे से चार घंटे तक व गोराडीह में दोपहर 11 बजे से पांच घंटे बिजली ठप रहेगी. मायागंज फीडर […]
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने बुधवार को मायागंज फीडर सहित कहलगांव व गोराडीह की बिजली बंद रखने का फैसला किया है. मायागंज फीडर दोपहर 11 से तीन बजे तक चार घंटे, कहलगांव में दोपहर 11 बजे से चार घंटे तक व गोराडीह में दोपहर 11 बजे से पांच घंटे बिजली ठप रहेगी. मायागंज फीडर बंद रहने से तिलकामांझी, सुरखीकल, कटहलबाड़ी, रेड क्राॅउस रोड, मेडिकल कॉलेज, घूरनपीर बाबा चौक, पुलिस लाइन, लालबाग,
हटिया रोड आदि इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कहलगांव व गोराडीह के लोगों को भी पूरे दिन परेशानी होगी. फ्रेंचाइजी कंपनी के सहायक अभियंता (लीगल) अंशुमान मिश्रा ने बताया कि गोराडीह व कहलगांव में बरसात व संभावित बाढ़ को लेकर मेंटेनेंस किया जायेगा. मायागंज फीडर को शटडाउन पर रख कर तार बदला जायेगा.
घंटाघर फीडर की बिजली काटनी थी चार घंटे, काटा छह घंटे : मंगलवार को घंटाघर फीडर को चार घंटे बंद रखना था,लेकिन उन्होंने छह घंटे बंद रखा. घंटाघर, मुंदीचक, गुरुद्वारा रोड, पटल बाबू रोड, आदमपुर चौक, आकाशवाणी चौक आदि इलाके के लोगों को चार घंटे की कटौती के बाद भी अतिरिक्त दो घंटे सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली संकट से जूझना पड़ा.
दूसरे कई इलाके में भी जारी रही बिजली की आंखमिचौनी : भीखनपुर फीडर से निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी. घंटाघर फीडर शाम चार बजे के बाद जब चालू हुआ, तो पूरी रात बिजली आती-जाती रही. खरमनचक, नयाबाजार, खलीफाबाग, मिरजानहाट आदि फीडर की बिजली दिन भर कटती रही.
कहां कितनी देर होगी कटौती
मायागंज फीडर : दोपहर 11 से तीन बजे तक , कहलगांव : दोपहर 11 से तीन बजे तक, गोराडीह : दोपहर 11 से शाम चार बजे तक
यह फीडर रहेंगे बंद
मायगंज, कहलगांव, एकचारी, शिवनारायणपुर, नंदलालपुर, कचदरिया, गोराडीह व माछीपुर