profilePicture

शिक्षक फकैतीबाजी छोड़े पढ़ाई कराये : पूर्व कुलपति

भागलपुर : टीएमबीयू के पूर्व कुलपति प्रो राम आश्रय यादव ने कहा कि शिक्षक फकैतीबाजी छोड़े. ईमानदारी से पढ़ाई करायें. उन्होंने कहा कि क्लास के नाम पर शिक्षक टाइम पास करते है. तीन से चार घंटे कक्षा लेना होती है, लेकिन खुद एक घंटे भी पढ़ाई कर नहीं आते हैं. शिक्षक अपने जिम्मेवारी को निभाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:27 AM

भागलपुर : टीएमबीयू के पूर्व कुलपति प्रो राम आश्रय यादव ने कहा कि शिक्षक फकैतीबाजी छोड़े. ईमानदारी से पढ़ाई करायें. उन्होंने कहा कि क्लास के नाम पर शिक्षक टाइम पास करते है. तीन से चार घंटे कक्षा लेना होती है, लेकिन खुद एक घंटे भी पढ़ाई कर नहीं आते हैं. शिक्षक अपने जिम्मेवारी को निभाना नहीं चाहते हैं.

पूर्व कुलपति ने कहा कि उनके कार्यकाल में भी यहां के शिक्षकों के द्वारा राजभवन में शिकायत की जाती थी. भौतिकी की क्लास में शिक्षक समाज शास्त्र पढ़ाते हैं. उन्होंने कुलपति प्रो नलिनीकांत झा काे सुझाव दिया कि शिक्षकों से डायरी बनवाये की एक सप्ताह में कितनी नयी किताब पढ़ी है. सीनियरिटी के आधार पर शिक्षकों को पीजी का हेड नहीं बनाये, बल्कि विज्ञापन के माध्यम से काबिल शिक्षकों को हेड बनाये. रविवार को गीता का क्लास शुरू करायें.

Next Article

Exit mobile version