profilePicture

नवोदय में क्रीड़ा महोत्सव का आगाज

नारायणपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपाड़ा में बुधवार को दोदिवसीय संकुल स्तरीय क्रीड़ा महोत्सव 2017-18 का रंगारंग आगाज हुआ. मुख्य अतिथि शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र रजक व विशिष्ट अतिथि भागलपुर की सामाजिक कार्यकर्ता रानी चौबे, जिला ओलंपिक संघ के सचिव राजेश कुमार साह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण व दीप जलाकर किया. विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:28 AM

नारायणपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपाड़ा में बुधवार को दोदिवसीय संकुल स्तरीय क्रीड़ा महोत्सव 2017-18 का रंगारंग आगाज हुआ. मुख्य अतिथि शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र रजक व विशिष्ट अतिथि भागलपुर की सामाजिक कार्यकर्ता रानी चौबे, जिला ओलंपिक संघ के सचिव राजेश कुमार साह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण व दीप जलाकर किया. विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान व सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.

अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन उपप्राचार्य विपिन कुमार ने किया. बायो शिक्षिक डाॅ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कटिहार संकुल के नौ जिले- अररिया, बांका, कटिहार, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल तथा भागलपुर के 161 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. बास्केटबॉल व बैडमिंटन की प्रतियोगिता में तीन वर्गों अंडर 14, 17 व 19 में भाग ले रहे है. यहां चयनित होने वाले प्रतिभागी वैशाली व गोड्डा में आयोजित होने वाले खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे. दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव का समापन 27 जुलाई को होगा.

इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य राजेंद्र यादव, उपप्रमुख अशोक कुमार यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक मिथलेश यादव, मुखिया बैरिस्टर सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, कुंदन यादव उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version