डायन कह कर महिला को पीटा, मुकदमा दायर
नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय में बुधवार को बिहपुर थाना क्षेत्र के आसंदी की प्रमिला देवी ने गांव के देवेंद्र दास, अर्जुन दास, रिंकू देवी, रीता देवी, दशरथ दास, अरुण दास, पवन दास के खिलाफ नालिशीवाद दर्ज कराया है. महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि आठ जुलाई की शाम सभी अभियुक्त मिलकर मेरी […]
नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय में बुधवार को बिहपुर थाना क्षेत्र के आसंदी की प्रमिला देवी ने गांव के देवेंद्र दास, अर्जुन दास, रिंकू देवी, रीता देवी, दशरथ दास, अरुण दास, पवन दास के खिलाफ नालिशीवाद दर्ज कराया है. महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि आठ जुलाई की शाम सभी अभियुक्त मिलकर मेरी 10 साल की पोती रवीन कुमारी को पीट रहे थे. मैं उसे बचाने गयी, तो ये लोग मुझे डायन कहकर पीटने लगे. बचाने आये मेरे बेटे के साथ भी मारपीट की. घटना के बाद मैं शिकायत दर्ज कराने थाना गयी, लेकिन वहां मामला दर्ज नहीं किया गया.