गंगाजल उठा सवा लाख कांवरिये चले वैद्यनाथ धाम

सुलतानगंज : हरियाली तीज के अवसर पर बुधवार को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट से लगभग सवा लाख कांवरियाें ने गंगा जल उठा कर बाबाधा प्रस्थान किया. छत्तीसगढ़, बंगाल, यूपी, बिहार, गुहावटी आदि राज्यों के कांवरिया कांवर में गंगा जल भर कर देवघर के लिए प्रस्थान किया. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार सामान्य कांवरिया लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 6:29 AM

सुलतानगंज : हरियाली तीज के अवसर पर बुधवार को पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट से लगभग सवा लाख कांवरियाें ने गंगा जल उठा कर बाबाधा प्रस्थान किया. छत्तीसगढ़, बंगाल, यूपी, बिहार, गुहावटी आदि राज्यों के कांवरिया कांवर में गंगा जल भर कर देवघर के लिए प्रस्थान किया. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार सामान्य कांवरिया लगभग 1, 02,237 कांवरियों ने गंगा जल उठाया. 14महिला डाकबम सहित 2258 पुरुष डाकबम 24 घंटा के अंदर बाबा पर जलार्पण के लिए संकल्प लेते हुए प्रस्थान किया. मौसम सुहावना रहने के कारण कांवरियों को पैदल यात्रा में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ रही है. कांवरिया की संख्या में हर रोज बढ़ोतरी देखी जा रही है. गंगा का जलस्तर कच्ची घाट पर ही है. जिससे थोड़ी बहुत परेशानी कांवरियों को झेलनी पड़ रही है.

Next Article

Exit mobile version