मालदा-जमालपुर रेलखंड का विद्युतीकरण कार्य जनवरी से
भागलपुर : अब मालदा से जमालपुर रेलखंड पर डीजल इंजन ट्रेन नहीं चलेगी. जल्द ही इस रेल खंड का विद्युतीकरण होगा. अब इस रूट में भी इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनें ही चलेगी. मिली जानकारी के अनुसार मालदा से जमालपुर के बीच विद्युतीकरण का काम जनवरी 2018 से शुरू हो जायेेगा. इस काम को इलाहाबाद की […]
भागलपुर : अब मालदा से जमालपुर रेलखंड पर डीजल इंजन ट्रेन नहीं चलेगी. जल्द ही इस रेल खंड का विद्युतीकरण होगा. अब इस रूट में भी इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेनें ही चलेगी. मिली जानकारी के अनुसार मालदा से जमालपुर के बीच विद्युतीकरण का काम जनवरी 2018 से शुरू हो जायेेगा. इस काम को इलाहाबाद की सेंट्रल आर्गेनाइजेशन इलेक्ट्रीफिकेशन कोर द्वारा किया जायेगा.
इलाहाबाद की इस एजेंसी द्वारा देश के कई शहरों में यह काम किया है. रेलवे ने इसी कंपनी को ठेका दिया है. मालदा से जमालपुर तक सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. सर्वे का काम इलाहाबाद की सेंट्रल आर्गेनाइजेशन रकलवे इलेक्ट्रीफिकेशन कोर द्वारा किया गया है. जनवरी 2018 से इस योजना पर काम भी शुरू हो जायेगा. योजना के लिए फंड भी मुहैया करा दिया गया है.
अभी इस रूट की ट्रेनों का किऊल स्टेशन पर इंजन बदला जाता है. विद्युतीकरण का काम पूरा होने से यात्रियों को मिलेगी कई सहूलियतें
कई बार घोषणा के बाद भी विद्युतीकरण का कार्य था अटका
क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता
मालदा से जमालपुर तक विद्युतीकरण योजना पर काम नये साल से शुरू हो जायेगा. मालदा से जमालपुर तक सर्वे का काम पूरा हो गया है. इस योजना के लिए फंड भी उपलब्ध है. इस पर नये साल से काम शुरू हो जायेगा. इससे ट्रेनों की स्पीड और समय की भी बचत होगी.
मोहित कुमार सिन्हा, डीआरएम मालदा