बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर कहीं विरोध, तो कहीं जश्न
भागलपुर (प्रभात खबर टाेली) : बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर कोसी व पूर्व बिहार के 13 जिलों में कहीं विरोध, तो कहीं जश्न का माहौल रहा. कई जगहों पर जाम के कारण लोग परेशान हुए, तो कुछ जिलों में राजद कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. भागलपुर मेंजिला राजद व छात्र राजद के […]
भागलपुर (प्रभात खबर टाेली) : बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर कोसी व पूर्व बिहार के 13 जिलों में कहीं विरोध, तो कहीं जश्न का माहौल रहा. कई जगहों पर जाम के कारण लोग परेशान हुए, तो कुछ जिलों में राजद कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. भागलपुर मेंजिला राजद व छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक पर झंडा-बैनर लेकर घंटों प्रदर्शन किया. नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान तीन-चार थानों की पुलिस की तैनाती की गयी थी.
दूसरी ओर जदयू के कार्यालय में बैठक हुई और मिठाई बांट कर और आतिशबाजी कर नीतीश कुमार के एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने की खुशी का इजहार किया गया. जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने खलीफाबाग चौक पर जश्न मनाया. भाजपा में भी खुशी की लहर थी. भारतीय जनता युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने खलीफाबाग चौक पर मिठाई बांटी और एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया. भाजपा महिला मोरचा की कार्यकर्ताओं ने तिलकामांझी चौक पर जश्न मनाया.
सहरसा में राजद कार्यकर्ताओं ने शहर के शंकर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष जफर आलम के नेतृत्व में नीतीश विरोधी नारेबाजी की.
मधेपुरा में राजद कार्यकर्ताओं ने विश्वासघात मार्च निकाल कर विश्वासघाती सीएम व षड़यंत्रकारी पीएम का कर्पूरी चौक पर पुतला दहन किया. पुतला दहन में पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह व जिलाध्यक्ष भी शामिल थे. छात्र राजद व युवा कांग्रेस ने भीबीपी मंडल चौक एवं कॉलेज चौक पर पुतला दहन किया.सुपौल जिला मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर खुशी का इजहार किया.
अररिया में राजद कार्यकर्ताओं ने चांदनी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और युवा राजद कार्यकर्ताओं ने एडीबी चौक पर पुतला जलाया.किशनगंज में एनएच 31 पर बस स्टैंड के सामने राजद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया व मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. नीतीश पर लगाया धोखा देने का आरोप लगाया. इसके अतिरिक्त जिले मेंकई जगहों पर सड़क जाम कर दिया. मौके पर जिला राजद अध्यक्ष इंतखाब आलम बबलू, उपायक्ष देवेन यादव, युवा राजद अध्यक्ष शकील अहमद, कांग्रेस के सरफराज खान, नसीम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.जाम के कारण आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
कटिहार में शहर के शहीद चौक पर युवा राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.खगड़िया में शहर के राजेंद्र चौक पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. पुतला दहन में राजद जिलाध्यक्ष संजीव कुमार यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार भी शामिल थे.पूर्णिया शहर में आरएन साह चौक पर महानगर राजद व जिला राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में राजद व कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका तथा उन्हें विश्वासघाती कहा. कटिहार, प्राणपुर, बरारी, बलरामपुर ,मनिहारी ,कदवा, कोढा मे नीतीश कुमार को लेकर राजद, कांग्रेसी नेताओं में जबरदस्त आक्रोश था.
बांका में राजद कार्यकर्ताओं ने पीएम और सीएम के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया.कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ.उधर पुलिस ने इस घटनाक्रम के बाद शहर में एक फ्लैग मार्च भी निकाला.पुलिस ने मौके पर से करीब दो दर्जन से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. देर शाम में पीआर बांड पर छोड़ा गया.
ये भी पढ़ें… तेजस्वी को टीवी पर दिखाना था अपना फुटेज, इसलिए काटा बवाल, डीएम-एसपी पर हमला, Photos