स्टेशन पर बढ़ेगी सुविधाएं

निरीक्षण. भागलपुर स्टेशन का जीएम ने लिया जायजा भागलपुर : निरीक्षण करने भागलपुर स्टेशन आये रेलवे जीएम हरेंद्र राव ने कहा कि भागलपुर ए-वन श्रेणी में आता है. यह स्टेशन राजस्व देने वाला डिवीजन का पहला स्टेशन है. यहां सुविधा बढ़ायी जायेगी. मुंगेर स्टेशन से होकर चलेगी जनसेवा एक्सप्रेस व अमरनाथ एक्सप्रेस : मुंगेर रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 6:05 AM

निरीक्षण. भागलपुर स्टेशन का जीएम ने लिया जायजा

भागलपुर : निरीक्षण करने भागलपुर स्टेशन आये रेलवे जीएम हरेंद्र राव ने कहा कि भागलपुर ए-वन श्रेणी में आता है. यह स्टेशन राजस्व देने वाला डिवीजन का पहला स्टेशन है. यहां सुविधा बढ़ायी जायेगी.
मुंगेर स्टेशन से होकर चलेगी जनसेवा एक्सप्रेस व अमरनाथ एक्सप्रेस : मुंगेर रेल पुल बनने से अब भागलपुर से किऊल हाेकर मुजफ्फरपुर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस और हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस मुंगेर स्टेशन होकर जायेगी. वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलने पर इसका परिचालन शुरू हो जायेगा. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का भागलपुर स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद, डीसी झा,
बीबी तिवारी सहित कई रेलवे अधिकारियों ने स्वागत किया. जीएम ने स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से पूछा कि छह नंबर प्लेटफॉर्म पर इतनी कम बोगी का स्थान क्यों हैं. वहां से लौटने पर फूड प्लाजा काे देखने गये. गेट के सामने ही फर्श टूटा था. उन्होंने कहा कि कोई गिर जायेगा, तब बनेगा क्या.
छह नंबर पर मोटरसाइकिल चलानेवाला पकड़ाया : जीएम श्री राव ने प्लेटफॉर्म संख्या छह पर एक मोटरसाइकिल चला रहे युवक को रोका और कहा, क्या यह सड़क है. जीएम ने एक युवक को खुले में पेशाब करते हुए पकड़ा और कहा- आपको शर्म नहीं आती है. जीएम से मिलने आये भाजपा नेता मृणाल शेखर ने देवघर भाया अमरपुर रेल परियोजना का कार्य पुन: करने को लेकर बात की. भाजपा नेता ने जीएम का स्वागत बुके देकर किया. मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय महासचिव सलीम सुगंध ने जीएम को ज्ञापन देते हुए कहा कि जमालपुर से हावड़ा वाया भागलपुर-दुमका रामपुर हाट जन शताब्दी एक्सप्रेस और जमालपुर से धनबाद वाया भागलपुर-बांका देवघर इंटसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग की. समाजसेवी रिजवान खां ने छह नंबर प्लेटफॉर्म की ओर से एक रास्ता देने की बात कही. जीआरपी के इंस्पेक्टर श्रीकांत मंडल ने जीएम से कहा कि जवानों को रहने में काफी परेशानी होती है. उनके लिए बैरक बनाया जाये.

Next Article

Exit mobile version