प्यार, शादी, धोखा व पिटाई

एसएम कॉलेज की छात्रा से शादी करनेवाले िशक्षक के साथ लोहिया पुल पर मारपीट घोरघट की रहने वाली एसएम काॅलेज के पार्ट वन की छात्रा ने कॉलेज रोड में ही डांस क्लास चलाने वाले जवारीपुर के अभिषेक से शादी कर ली थी अभिषेक को छात्रा के परिजनों ने झूठ बोल मिलने बुलाया और लोहिया पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 6:07 AM

एसएम कॉलेज की छात्रा से शादी करनेवाले िशक्षक के साथ लोहिया पुल पर मारपीट

घोरघट की रहने वाली एसएम काॅलेज के पार्ट वन की छात्रा ने कॉलेज रोड में ही डांस क्लास चलाने वाले जवारीपुर के अभिषेक से शादी कर ली थी
अभिषेक को छात्रा के परिजनों ने झूठ बोल मिलने बुलाया और लोहिया पुल पर उसकी जमकर धुनाई कर दी
भागलपुर : एसएम कॉलेज में पार्ट वन की छात्रा ने अपने डांस टीचर से शादी कर ली. घोरघट की छात्रा कोमल से शादी करनेवाले डांस टीचर जवारीपुर के अभिषेक कुमार को छात्रा के परिजनों ने मिलने के लिए बुलाया और लोहिया पुल पर उसकी जम कर पिटाई कर दी. बीच पुल पर मारुति कार को रोक कर युवक की पिटाई होते देख काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये. युवक को पीटने के बाद उसे कोतवाली थाना ले जाया गया. अभिषेक की कार को भी छात्रा के परिजनों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.
छात्रा जमालपुर स्थित अपने घर से 23 जुलाई को निकली थी. उसके परिजनों का कहना है कि उसके घर से निकलने के बाद अभिषेक ने काॅल करना शुरू किया और यह बताता था कि कोमल उसके पास है. छात्रा के परिजन अभिषेक से कह रहे थे कि वह दोनों की शादी धूमधाम से कराना चाहते हैं. वह दोनों आ जायें. अभिषेक ने उनकी बात पर भरोसा नहीं किया, तो फिर उन लोगों ने छात्रा की मां की तबीयत खराब होने की बात कह उससे मिलने के लिए कहा. परिजनों का कहना है कि अभिषेक ने पहले तो उन्हें मिलने के लिए देवघर बुलाया उसके बाद बांका बुलाया. उसे जब विश्वास हो गया कि सिर्फ महिलाएं ही उससे मिलना चाहती हैं
तो वह गुरुवार को मिलने आया. वहां पहले से छात्रा के परिजन बाउंसर को साथ लेकर पहुंचे थे. बाउंसर का कहना है कि छात्रा का रिश्ते में भाई लगता है. युवक के कार से उतरते ही उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसके साथ आया एक युवक भाग निकला. एक को लोगों ने पकड़ लिया.
लड़की ने कहा, पति के साथ रहेगी समझौता हुआ, परिजन के साथ गयी
23 जुलाई को लापता होने के बाद भी छात्रा के परिजनों ने जमालपुर में केस दर्ज नहीं कराया. वह उसकी खोज में लगे रहे. कोतवाली मामला पहुंचने के बाद छात्रा को बुलाया गया. उसने सभी के सामने कह दिया कि उसने अभिषेक से अपनी मरजी से शादी की है और वह उसी के साथ रहना चाहती है. कई घंटों तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई और दोनों ने एक दूसरे पर केस नहीं करने का फैसला किया. छात्रा को उसके परिजन फिलहाल यह कह कर अपने साथ ले गये कि उसे कुछ दिन मायके में भी रहने दिया जाये.
डांस सीखने आती थी, तभी प्यार हो गया
अभिषेक ने बताया कि एसएम कॉलेज राेड में ही वह डांस क्लास चलाता है. कोमल उसके डांस क्लास में डांस सीखने आती थी. दो साल पहले ही दोनों के बीच प्रेम संबंध बना. उसका कहना है कि लड़की लॉज छोड़ कर पिछले चार महीने से उसी के साथ रह रही थी. उसने बताया कि 23 को कोमल घर से निकली तो उसने उसे साथ ले जाकर तारापुर स्थित धौनी मंदिर में शादी कर ली. अभिषेक अपने पिता जितेंद्र सिंह के साथ जवारीपुर स्थित सिंचाई कॉलोनी में रहता है. उसके पिता सिंचाई विभाग में ही कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version