भागलपुर: गरमी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है, लेकिन नगर निगम की ओर से कोई तैयारी नहीं की गयी है. शहर के विभिन्न स्थानों में नगर निगम की ओर से प्याऊ बनाने गये हैं, लेकिन निगम के प्याऊ राहगीरों की प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं.
कुछ प्याऊ की स्थिति खराब है, तो कुछ में टोटी नहीं. एक स्थान में प्याऊ चालू है, लेकिन टोटी टूटे होने के कारण पानी बहता है.
नगर निगम की नजर इस पर नहीं जा रही है. शहर के खंजरपुर, मंसूरगंज चौक के पास बने प्याऊ महीनों से खराब है. शहर में लगभग 60 से भी अधिक प्याऊ है, जिसमें कई बंद है. योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि शहर में 60 से भी अधिक प्याऊ है, एक प्याऊ के निर्माण में तीन लाख, 39 हजार रुपये खर्च होते हैं. डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने बताया कि खराब प्याऊ को ठीक कराया जायेगा.