नवटोलिया में रामधुन का आयोजन

गंगा की लहरों पर राम का नाम से ग्रामीणों को मिल रहा सुकून सबौर : प्रखंड क्षेत्र के बाबुपुर मोड़ के पास नवटोलिया चौका में गंगा किनारे रामधुन का आयोजन शुक्रवार की देर रात किया गया. सावन का पाक महीना उस पर गंगा किनारा उसमें राम का नाम इस संयोग से ओतप्रोत ग्रामीण राममय हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 3:11 AM

गंगा की लहरों पर राम का नाम से ग्रामीणों को मिल रहा सुकून

सबौर : प्रखंड क्षेत्र के बाबुपुर मोड़ के पास नवटोलिया चौका में गंगा किनारे रामधुन का आयोजन शुक्रवार की देर रात किया गया. सावन का पाक महीना उस पर गंगा किनारा उसमें राम का नाम इस संयोग से ओतप्रोत ग्रामीण राममय हो गये हैं. चहुं ओर वातावरण पवित्र हो रहा है. वैसे तो ग्रामीणों के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित है, लेकिन इसके मुख्य कर्ताधर्ता जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष जय प्रकाश मंडल और पत्नी रत्ना देवी ने संयुक्त रूप से बताया कि ईश्वर के काम में हाथ बंटाना ही जीवन की सच्ची सार्थकता है.
भगवान के काम में आंतरिक सुकून मिलता है. इस कारण ऐसे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर विनोद कुमार मंडल, बिन्नों मंडल, प्रवीण मंडल, सुबोध कुमार सुमन, प्रेम कुमार, विश्वजीत कुमार, बुद्धु मंडल, गुड्डू, पूजा देवी, मधुलता कुमारी, आनंद कुमार आदि दर्जनों लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version