सपनों से प्यारा होगा अपना आशियाना
भागलपुर : होटल राजहंस में प्रभात खबर व गीता विहार डेवलपर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आवासीय मेले में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. पहले दिन 60 लोगों ने करायी बुकिंग जिले के विभिन्न प्रखंड के अलावा आसपास के जिलों के भी ग्राहकों ने आवासीय मेले में प्लॉट की जानकारी ली. कई लोगों ने सस्ता व […]
भागलपुर : होटल राजहंस में प्रभात खबर व गीता विहार डेवलपर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित आवासीय मेले में ग्राहकों की भीड़ उमड़ी.
पहले दिन 60 लोगों ने करायी बुकिंग
जिले के विभिन्न प्रखंड के अलावा आसपास के जिलों के भी ग्राहकों ने आवासीय मेले में प्लॉट की जानकारी ली. कई लोगों ने सस्ता व सुविधाजनक प्लॉट देख कर मौके पर ही तुरंत बुकिंग करा ली. दिनभर में 60 लोगों ने बुकिंग करायी. साथ ही 250 लोगों ने मेला में विजिट किया. बांका समेत जिले के विभिन्न प्रखंड कहलगांव, पीरपैंती, सुल्तानगंज, नवगछिया आदि के लोगों ने भी अपने घर के लिए प्लॉट को लेकर मेला विजिट किया.
उत्साहित ग्राहकों ने कहा, आधुनिक भागलपुर बनाने में होगा सहायक : आवासीय मेले में पहुंच कर ग्राहकों का उत्साह बढ़ गया. वह कह रहे थे कि गीता विहार डेवलपर्स व प्रभात खबर की नयी व अच्छी पहल है, जिससे आधुनिक भागलपुर को बनाने में सहायक सिद्ध होगा. गीता विहार डेवलपर्स प्रदेश के विभिन्न महानगरों में लोगों को प्लॉट व अपार्टमेंट में फ्लैट मुहैया करा चुका है. यह सारी सुविधाओं से लैस होगा.
स्क्रीन पर घर का सीन देख चहक रहे थे लोग
एलइडी स्क्रीन पर घर व गार्डन का सीन देख ग्राहक चहक रहे थे. खास कर परिवार के साथ आये बच्चों का कहना था, क्या पापा इसी तरह होगा अपना घर. एलइडी व घर के मॉडल का बढ़ते क्रेज को देख कर स्टॉल पर ब्रॉसर में प्लॉट व लोकेशन की जानकारी ले रहे थे.