नागपंचमी, शिवालयों में उमड़ी भीड़

चंपानगर स्थित विषहरी स्थान में शुक्रवार को नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं ने विषहरी बिहुला को दूध लावा और डलिया चढ़ाया बूढ़ानाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, भूतनाथ मंदिर, कूपेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़ी भागलपुर : नागपंचमी पर जिले के विषहरी मंदिरों व शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने नाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 3:15 AM

चंपानगर स्थित विषहरी स्थान में शुक्रवार को नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं ने विषहरी बिहुला को दूध लावा और डलिया चढ़ाया

बूढ़ानाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, भूतनाथ मंदिर, कूपेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़ी
भागलपुर : नागपंचमी पर जिले के विषहरी मंदिरों व शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. श्रद्धालुओं ने नाग देवता की पूजा-अर्चना पारंपरिक तरीके से किया. उन्होंने नाग देवता से परिवार की समृद्धि की कामना की. कई स्थानों पर मंदिरों के आसपास सपेरा नाग लेकर घूम रहे थे. लोगों ने उन्हें दूध-लावा चढ़ावा दिया, तो किसी ने दूध व लावा ही चढ़ाया. शहर के बूढ़ानाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, भूतनाथ मंदिर, कूपेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़ी. वहीं मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति ने नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर जायजा लिया. शहर के विषहरी स्थानों पर पूजा हुआ. मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि नाग पंचमी का संबंध बिहुला-विषहरी प्रसंग भी जुड़ा है.
नाथनगर प्रतिनिधि के अनुसार चंपानगर स्थित विषहरी स्थान में शुक्रवार को नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं ने विषहरी बिहुला को दूध लावा और डलिया चढ़ाया. मंदिर के पंडा संतोष झा ने बताया कि शुक्रवार शाम चार बजे से पहले श्रद्धालुओं द्वारा डलिया चढ़ाया गया. विषहरी स्थान पहुंच ओझा, गुनी अपने मंत्रों को सिद्ध करते हैं.

Next Article

Exit mobile version