घंटाघर फीडर सहित सन्हौला के 150 गांवों में आज बंद रहेगी बिजली
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी पहले मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटती रही और अब तार बदलने के नाम पर काटना शुरू की है. दिन-दिन भर बिजली बंद रहती है मगर, आधा किमी तार भी नहीं बदला जाता है. शनिवार को घंटाघर फीडर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रखने का फैसला लिया […]
भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी पहले मेंटेनेंस के नाम पर बिजली काटती रही और अब तार बदलने के नाम पर काटना शुरू की है. दिन-दिन भर बिजली बंद रहती है मगर, आधा किमी तार भी नहीं बदला जाता है. शनिवार को घंटाघर फीडर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रखने का फैसला लिया है. घंटाघर फीडर बंद रहने से पटल बाबू, घंटाघर, हनुमाननगर,
सीसी मुखर्जी रोड, आदमपुर से लेकर मानिक सरकार चौक दर्जनों मोहल्ले के लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ेगा. यही नहीं सन्हौला के लोगों को भी बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. पेड़ की छंटाई व जंफर दुरुस्तीकरण कार्य को लेकर सन्हौला फीडर को दोपहर 11 बजे से तीन बजे तक बिजली ठप करके रखने का फैसला लिया है. इसके चलते दो फीडर सन्हौला व घोघा से जुड़े प्रखंड के 150 से ज्यादा गांवों में बिजली संकट गहराया रहेगा.