गांगुली पार्क का सौंदर्य बदरंग कर रहे होर्डिंग
कहलगांव : शहर के हृदय स्थल पर बनाये गये गांगुली पार्क के सौंदर्य को नगर पंचायत के बड़े-बड़े होर्डिग्स बदरंग कर रहे हैं. शहर के बीचोबीच एनएच 80 के किनारे अवस्थित गांगुली पार्क शहरवासियो के दिल में बसता है. लेकिन नपं द्वारा यहां होर्डिंग लगाने जाने से इसकी रौनक फीकी पड़ गयी है, जबकि इसे […]
कहलगांव : शहर के हृदय स्थल पर बनाये गये गांगुली पार्क के सौंदर्य को नगर पंचायत के बड़े-बड़े होर्डिग्स बदरंग कर रहे हैं. शहर के बीचोबीच एनएच 80 के किनारे अवस्थित गांगुली पार्क शहरवासियो के दिल में बसता है. लेकिन नपं द्वारा यहां होर्डिंग लगाने जाने से इसकी रौनक फीकी पड़ गयी है, जबकि इसे साफ और सुंदर बनाये रखने की जिम्मेदारी नपं की ही है. हाल मे ही मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत डूडा एजेंसी की सहायता से 25 लाख की राशि से गांगुली पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है. यहां नये चमकीले टाइल्स लगाये गये हैं, प्रवेश द्वार को सुसज्जित किया गया है, कमरे का निर्माण कराया गया है.
गांगुली पार्क के सामने से लेकर प्रवेश द्वार पर नपं के आधा दर्जन से अधिक बड़-बड़े होर्डिंग लगाये गये हैं. होर्डिग लगाने का जिम्मा स्थानीय ठेकेदार को दिया जाता है. इसके लिए बकायदा मार्च, 2017 मे टेंडर भी हो चुका है. लेकिन, निर्धारित जगहों पर नहीं लगा जहां-तहां लगा दिया गया है. इन बडे-बडे होर्डिग से नपं को अच्छी खासी आमदनी होती, लेकिन इसके लिए पार्क की महत्ता को नजरअंदाज करना उचित नहीं है. हद तो यह है कि वन विभाग, ‘डॉल्फिन जागरूकता’ जैसे होर्डिग इन बड़े-बड़े होर्डिंग से ढंक गये हैं.
विक्रमशिला महाविहार के सचिव राजकुमार साह ने पार्क के सामने नपं द्वारा लगाये गये होर्डिंग पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इनसे पार्क की खूबसूरती बिगड़ रही है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नपं के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि इस मामले की जानकारी लेकर उचित कार्रवाई की जायेगी. शहर की सुंदरता को हरहाल में कायम रखा जायेगा.