महिला से 40 हजार रुपये की झपटमारी

कहलगांव : शिवनारायणपुर बाजार में शुक्रवार को दोपहर करीब 12:30 बजे बाइक सवार झपटमार एक महिला के हाथ से पैसे भरा थैला छीन कर फरार हो गया. थैले मे 40 हजार रुपये रखे थे. पीड़िता दियौरी गांव के मुन्ना महलदार की पत्नी सविता देवी ने शिवनारायणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 3:19 AM

कहलगांव : शिवनारायणपुर बाजार में शुक्रवार को दोपहर करीब 12:30 बजे बाइक सवार झपटमार एक महिला के हाथ से पैसे भरा थैला छीन कर फरार हो गया. थैले मे 40 हजार रुपये रखे थे. पीड़िता दियौरी गांव के मुन्ना महलदार की पत्नी सविता देवी ने शिवनारायणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया कि वह एसबीआइ की शिवनरायणपुर शाखा से पैसे निकालकर वापस घर लौट रही थी. उसके घर के पास ही पछीे से बाइक पर सवार दो युवक आये और उसके हाथ से थैला झपट कर भाग गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है.

अपहृत लड़की बरामद
सुलतानगंज . थाना क्षेत्र के शाहाबाद से अपहृत लड़की को पुलिस ने बरामद कर िलया. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता ने थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था. लड़की का 164 का बयान दर्ज करने के लिए भागलपुर भेजा गया. इधर अठगामा निवासी गंगा मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि युवक पूर्व में अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल काट चुका है. उसके बाद बरियारपुर में दूसरी शादी कर ली.

Next Article

Exit mobile version