भागलपुर : आवासीय मेले में दूसरे दिन शनिवार को 70 लोगों ने अपने घर के लिए जमीन की बुकिंग करायी, तो 500 लोगों ने मेला विजिट किया. आवासीय मेले के दौरान हीरालाल ओझा के संचालन में पटना व आरा के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
Advertisement
70 लोगों ने करायी बुकिंग, 500 लोगों ने किया विजिट
भागलपुर : आवासीय मेले में दूसरे दिन शनिवार को 70 लोगों ने अपने घर के लिए जमीन की बुकिंग करायी, तो 500 लोगों ने मेला विजिट किया. आवासीय मेले के दौरान हीरालाल ओझा के संचालन में पटना व आरा के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं को छूट आवासीय मेले में […]
वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं को छूट
आवासीय मेले में सस्ती जमीन खरीदने का मौका मिल रहा है. ग्राहक खुश होकर जा रहे हैं. वरिष्ठ नागरिक, महिला व फौजी को छूट दी जा रही है. ग्राहकों को आकर्षक गिफ्ट भी प्रदान किया जा रहा है.
मुकेश कुमार, डिप्टी डायरेक्टर, गीता विहार डेवलपर्स
मेले में आकर संकोच हुआ दूर, अच्छे लोकेशन पर है जमीन
लोगों को घर बसाने का सपना मेला पूरा कर रहा है. मेरा भी सपना है कि यहां पर एक अच्छा घर ले लू. अच्छी जगह व लोकेशन की तलाश कर रहा हूं.
रत्नेश कुंवर
प्लॉट व एरिया की स्थिति की जानकारी मिली. यह मेला पहली बार लगाया गया है. पहले तो आने में संकोच हो रहा था, लेकिन यहां आकर दूर हो गया.
नूतन देवी
मेले में स्पॉट दिखाने की भी व्यवस्था है. स्पॉट पर जाते ही जमीन पसंद हो गयी. अभी किराया पर रह रही हूं. जमीन बुकिंग करा ली, शीघ्र ही अपना घर होगा.
गुड्डी देवी, जीरोमाइल
जमीन की जरूरत है. यहां पर अच्छी जानकारी मिल रही है. यहां आकर जमीन बुकिंग कराने में काेई दिक्कत नहीं हुई. शहर के नजदीक अच्छी जमीन है.
भाषण महतो, शाहकुंड
एक छत के नीचे प्लॉट की अच्छी जानकारी मिली. महानगरों में भी फ्लैट लेने की चाह यहां पूरा हो रही है. यहां निवेश करने का अच्छा अवसर मिल रहा है.
प्रो पल्लव सुमन
आवासीय मेले में अलग-अलग प्लॉट की जानकारी मिली. हर तरह के आय वाले मेले में जमीन खरीदने की सोच सकते हैं. खास सुविधा दी जा रही है.
अशोक कुमार राय, अधिवक्ता
आवासीय मेला आकर्षक के साथ-साथ कारगर भी है. व्यवस्थित ढंग से इस क्षेत्र में हो रहे दलाली व ठगी को रोकने का यह अच्छा तरीका भी है.
श्यामा देवी, बरियारपुर
यहां प्लॉट लेने के लिए मेला लगा है. लोगों को भटकना नहीं पड़े, इसकी खास सुविधा है. प्रभात खबर और गीता विहार डेवलपर्स धन्यवाद के पात्र हैं.
नमिता देवी, बरियारपुर
बहुत बढ़िया है. दलालों की ठगी से बचने का अच्छा उपाय बता रहा है यह आवासीय मेला. जमीन का सेलेक्शन करने में सभी को सुविधा हो रही है.
पंकज कुमार सिंह, बरारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement