बीड़ी डीलर से 51 हजार की झपटमारी

जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी दक्षिण मोहल्ला में एक बाइक पर सवार दो झपटमारों ने एक बीड़ी डीलर से 51 हजार रुपये झपट लिये. शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है. पुरैनी दक्षिण मोहल्ला निवासी अरशद बलुआचक स्थित एसबीआइ की शाखा से पैसे की निकासी कर अपने घर लौट रहा था. वह ऑटो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 6:29 AM

जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी दक्षिण मोहल्ला में एक बाइक पर सवार दो झपटमारों ने एक बीड़ी डीलर से 51 हजार रुपये झपट लिये. शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है. पुरैनी दक्षिण मोहल्ला निवासी अरशद बलुआचक स्थित एसबीआइ की शाखा से पैसे की निकासी कर अपने घर लौट रहा था. वह ऑटो से पुरैनी पहुंचा और यहां से पैदल घर की तरफ जा रहा था. घर से कुछ ही पहले काली रंग की एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उसके नजदीक आये.

एक ने हेलमेट पहन रखा था तथा दूसरा लंबे व सांवले रंग का था. उन्होंने बाइक बीडी डीलर के सामने लगा दी. एक युवक उसके हाथ से पैसे रखा पॉलीथिन खींचने लगा. कुछ देर तक कुछ देर की छीनाझपटी के बाद झपटमार ने रुपये भरा पॉली बैग छीन लिया. इससे पहले कि अरशद शोर मचा कर लोगों को बुलाता, तबतक दोनों युवक पैसे लेकर वहां से तेज गति से भाग निकले. अरशद ने बताया कि उसने एसबीआइ में अपने खाते से 27 हजार तथा अपने भाई के खाते से 24 हजार रुपये की निकासी की थी.

बीड़ी मजदूरों को मजदूरी भुगतान के लिए पैसे निकाले थे. पॉलीथिन में दो पासबुक, दो एटीएम कार्ड, दो पैन कार्ड, एक आइडी कार्ड भी थे. थानाध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि छानबीन की जा रही है. इधर लोगों का कहना है कि इलाके में झपटमार गिरोह सक्रिय है. घनी आबादी के बीच दिनदहाड़े पैसे छीन लेना अपराधियों के बढ़े मनोबल को दर्शाता है.

Next Article

Exit mobile version